
उत्तराखंड :फिल्मी सफर में सुरो के सफर पर खोजी नारद – धमाकेदार गीतों का निर्माण शुरू एक ऎसी सुरीली गीतों की एक बाहर, जो दुनिया भर में संस्कृतियों, पीढ़ियों और उम्र के लोगों को दिल से जोड़ती है। हर मनमोहक धुन और दिल को छू लेने वाले गीत के पीछे एक प्रतिभाशाली कलाकार होता है जो कभी रचनाकार तो कभी संगीतकार और कभी फनकार होता है।
हमारी सुरों को समर्पित संगीत कंपनी का जन्म उसी सोच के साथ हुआ है जो भावुक और संवेदनशील है जो फनकारों के लिए नया हमसफ़र बनेगा – स्मृति सहगल , निदेशक
सुरो के सफर पर खोजी नारद – धमाकेदार गीतों का निर्माण शुरू
हर मनमोहक धुन और दिल को छू लेने वाले गीत के पीछे एक प्रतिभाशाली कलाकार होता है और उसको पहचान और प्लेटफॉर्म देती है वो म्यूजिक कम्पनी जिसकी सोच में होती है संगीत के प्रति साधना और विजन में होता है कला को शोहरत दिलाने का जुनून इसी सोच और विजन से जन्मी म्यूजिक कंपनी यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं
कलाकारों के काम को पहचान ऊंचाइयां और शोहरत मिले, भविष्य को उड़ान मिले और उससे आर्थिक समृद्धि के नए तराने गुनगुनाये जाएं। इसके पीछे विजन होता है रचनात्मक प्रयास को प्रभावी रूप से एक स्थायी पेशे में बदला जा सके।
कुछ इसी विजन और सुरीले ख्वाबों को हकीकत बना रही है खोजी नारद प्राइवेट लिमिटेड का लेबल साउंड स्टार्स यूके कंपनी की डाइरेक्टर और चैनल निर्माता स्मृति सहगल
लेबल साउंड स्टार्स यूके कंपनी की डाइरेक्टर और चैनल निर्माता स्मृति सहगल ने संगीत की दुनिया में उत्तराखंड को नई पहचान देने के लिए पहली म्यूजिक कंपनी बनाई हैं जो मार्च 2025 तक 50 गाने दर्शकों के बीच में ला रही हैं इसी कड़ी में पहला गाना गोरे रंग वालिये जिसे गायक जोरावर ने गाया हैं जिसमें पंजाबी अभिनेत्री जानवीर कौर ने विडियो में जोरावर का साथ
दिया हैं।शनदार आगाज़ को रफ़्तार और क्वालिटी कॉलेक्शन के साथ पॉपुलर बना रहा है दूसरा गाना सुरमा ना पावे जिसे गायक जोरावर ने ही गाया है इसमें मशहूर अभिनेत्री नीत महल ने अपने जबरदस्त डांस वा अभिनय से गाने को चार चाँद लगा दिए ।
मार्च 2025 तक 50 गाने दर्शकों के बीच में लाएगी। (sound star UK)
100 करोड़ का कारोबार करेगी साउंड स्टार्स यूके
अपनी लॉन्चिंग के साथ ही संगीत प्रेमियों की जुबां पर छाने के बाद अब म्यूजिक कम्पनी बड़े प्रोजेक्ट लांच करने जा रही है जिसके लिए देश के कई बड़े बड़े गायकों को साउंड स्टार्स यूके द्वारा साइन किया गया है जिसके लिए बेहतरीन गीत लिखे जा रहे हैं और म्यूजिक कंपोस किया जा रहा है।
कम्पनी में सह निर्माता आकाश ओम शर्मा के निर्देशन में कंपनी अगले वित्तीय वर्ष में लगभग 100 करोड़ का कारोबार संभावित करेगी । कंपनी में आदिल राव कुर्बान, योगी मलिक , सूरज रावत , अंजली रावत , अनन्या सहगल , दीपक सिंह वा कन्टेट डायरेक्टर आशीष तिवारी हैं। साउंड स्टार्स यूके के वर्ड वाइड मीडिया पार्टनर www.khojinarad.com है व वैलनेस पार्टनर www.mileinfinity.com