Blogउत्तर प्रदेशउत्तराखंडक्राइमदिल्ली NCRदेशयूथराजनीति
Trending
पूर्व मुख्यमंत्री के OSD को क्राइम ब्रांच का नोटिस
OSD का कहना हर बार समय पर पहुँच कर समय पर पहुंचकर करता हूं सहयोग
नई दिल्ली:पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा पहुंचे रोहिणी स्थित दिल्ली क्राइम ब्रांच के दफ्तर. फोन टैपिंग केस में क्राइम ब्रांच से मिला था शर्मा को नोटिस
इसी मुद्दे पर OSD लोकेश शर्मा का कहना है की क्राइम ब्रांच द्वारा मुझे कई बार नोटिस भेजे गए और हर बार में समय पर पहुँच कर सहयोग करता हूँ और क्राइम ब्रांच द्वारा पूछे गए हर सवालों का जवाब में देता हूँ और पूरी सहयोग करता हूँ
अब में सचाई में वास्तव में बताना चाहता हूँ क्या घटना हुई कौन कौन शामिल थे कैसे वो ऑडीओ क्लिप मेरे पास आइ और इसका क्या सोर्स था क्योंकि जब भी मुझे क्राइम ब्रांच ने बुलाया है तो हर बार पूछताछ में इसे जुड़े सवाल रहे है जो सच है वो दिल्ली पुलिस को बताऊँ।