Blogदिल्ली NCRदेशराजनीति

केजरीवाल कभी नहीं बन सकते सीएम…कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने ऐसा क्यों कहा?

kejareevaal kabhee nahin ban sakate seeem…kaangres neta sandeep deekshit ne aisa kyon kaha?

नई दिल्ली : संदीप दीक्षित ने क्यों कहा कि अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता केजरीवाल कभी नहीं बन सकते सीएम…कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने ऐसा क्यों कहा? संदीप दीक्षित ने कहा कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते. सुप्रीम कोर्ट पहले ही साफ कर चुका है. अगर ये कल को सीएम बन जाते हैं और अधिकारियों को बुला लिया और या किसी फाइल दस्तखत कर दिया तो बेल की कंडीशन टूट जाएगी. बेल की कंडीशन टूटते ही वो जेल जाएंगे. इनके लिए मुख्यमंत्री बनना संभव ही नहीं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। संदीप दीक्षित ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था है हम जेल से बाहर तो उनके आने दे रहे हैं लेकिन वो दिल्ली के सीएम के तौर पर किसी भी फाइल पर साइन नहीं कर सकते. न सीएम दफ्तर जा सकते. न किसी अधिकारी से नहीं मिल सकते. न अधिकारियों को आदेश दे सकते. यानी सुप्रीम कोर्ट ने तो तय कर दिया था कि केजरीवाल को सीएम बनने का कोई अधिकार नहीं केजरीवाल के लिए मुख्यमंत्री बनना संभव ही नहीं’ भले शपथ के हिसाब से वो बने रहें इसलिए किसी और को दिल्ली का सीएम इनके लिए मजबूरी बन गई थी और ये बेल की शर्त आज भी है. अगर ये कल को सीएम बन जाते हैं और अधिकारियों को बुला लिया और या कोई दस्तखत कर दिया तो बेल की कंडीशन टूट जाएगी. बेल की कंडीशन टूटते ही वो (केजरीवाल) जेल जाएंगे. इनके लिए मुख्यमंत्री बनना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button