उत्तराखंड
06 नवम्बर, 2024 को होगा उत्तराखण्ड निवास का शुभारम्भ: भव्य आयोजन की तैयारी
Uttarakhand Niwas will be inaugurated on 06 November, 2024: Preparations underway for grand event

उत्तराखंड की मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित उत्तराखण्ड निवास का दौरा किया और 06 नवम्बर को इसके शुभारम्भ की तैयारियों की समीक्षा की। यह शुभारम्भ राज्य स्थापना दिवस समारोह का हिस्सा होगा, जिसमें दिल्ली में रह रहे उत्तराखण्ड मूल के अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रवासियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।