
पौड़ी में आगामी 24 जनवरी को उत्तराखंड के लोकप्रिय पांडवाज बैंड का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत हो रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली और मशाल तेजस्विनी का शहर भर में भ्रमण भी होगा।
कोटद्वार से होगी शुभंकर और मशाल की शुरुआत
राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली और मशाल तेजस्विनी को 22 जनवरी को जनपद पौड़ी के कोटद्वार से फ्लैग ऑफ किया जाएगा। इसके बाद 23 जनवरी को यह पौड़ी पहुंचेंगी। 24 जनवरी को मौली और मशाल का शहर भर में भव्य स्वागत होगा।
पौड़ी के रांसी स्टेडियम में पांडवाज बैंड का कार्यक्रम
24 जनवरी की शाम रांसी स्टेडियम में पांडवाज बैंड का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान ने जानकारी दी कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है।
श्रीनगर और देहरादून के लिए रवाना होगी मशाल यात्रा
पौड़ी के बाद 25 जनवरी को शुभंकर मौली और मशाल तेजस्विनी श्रीनगर पहुंचेंगी और फिर देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगी। राष्ट्रीय खेलों के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरे राज्य में उत्सव जैसा माहौल है।
उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर सांस्कृतिक और खेल आयोजन के माध्यम से खेल प्रेमियों को जोड़ने का यह प्रयास बेहद खास और यादगार होगा।