उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, चिकित्साधिकारियों को मिलेगा एसडी एसीपी का लाभ
Big decision of Uttarakhand government, medical officers will get the benefit of SD ACP

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने राज्य के चिकित्सकों को बड़ी राहत और सौगात दी है। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग (पीएमएससी) के चिकित्साधिकारियों को अब एसडी एसीपी (SD: सीनियर डिवीजन, ACP: अस्योर्ड करियर प्रोग्रेशन) का लाभ प्रदान किया जाएगा। स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
पुराने आदेशों के आधार पर लाभ
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार एसडी एसीपी का लाभ वर्ष 2016 और वर्ष 2019 के शासनादेशों में निहित प्रावधानों के तहत दिया जाएगा। स्क्रीनिंग कमेटी की संस्तुति पर पात्र चिकित्साधिकारियों को यह लाभ उपलब्ध होगा।
पदों और ग्रेड पे का ब्योरा
सरकार के आदेश के तहत चिकित्साधिकारियों को विभिन्न स्तरों पर आर्थिक लाभ मिलेगा।
- लेवल 11: 70 पद (ग्रेड पे 5400 रुपए)
- लेवल 12: 56 पद (ग्रेड पे 6600 रुपए)
- लेवल 13: दो श्रेणियां – 27 पद (ग्रेड पे 7600 रुपए) और 43 पद (ग्रेड पे 8700 रुपए)
इस प्रकार कुल 196 पदों पर यह लाभ लागू होगा। इससे बड़ी संख्या में चिकित्साधिकारी लाभान्वित होंगे और राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी।
सीएम धामी का बयान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डॉक्टर राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं। कठिन पहाड़ी इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक चिकित्सक पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं। ऐसे में उनके हितों का ध्यान रखना सरकार की प्राथमिकता है। एसीपी का लाभ मिलने से चिकित्सकों को न केवल आर्थिक मजबूती मिलेगी, बल्कि सेवा के प्रति और अधिक समर्पण की भावना भी बढ़ेगी।
लंबे समय से उठ रही थी मांग
गौरतलब है कि उत्तराखंड में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के चिकित्साधिकारी लंबे समय से एसडी एसीपी की मांग कर रहे थे। सामान्य तौर पर एसीपी योजना सरकारी कर्मचारियों को नियमित समय अंतराल पर वित्तीय उन्नयन प्रदान करती है, यदि उन्हें पदोन्नति नहीं मिलती। चिकित्सकों का कहना था कि उन्हें भी इस लाभ से जोड़ा जाए, जिसके लिए अब सरकार ने सकारात्मक निर्णय लिया है।
सरकार के इस फैसले से चिकित्साधिकारियों में उत्साह है और स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि इससे राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी।