पिथौरागढ़ से शुरू हुआ ‘प्रोजेक्ट-21’, सीडीओ डॉ. दीपक सैनी सात अंतरराष्ट्रीय दर्रों की साहसिक यात्रा पर रवाना
‘Project-21’ started from Pithoragarh, CDO Dr. Deepak Saini left for an adventurous journey of seven international passes

पिथौरागढ़: जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. दीपक सैनी ने शुक्रवार, 22 अगस्त को ‘प्रोजेक्ट-21’ के तहत पिथौरागढ़ और तिब्बत की सीमा से जुड़े सात अंतरराष्ट्रीय दर्रों की साहसिक यात्रा की शुरुआत की। कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी और 14वीं बटालियन आईटीबीपी कमांडर आरबीएस कुशवाह ने हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया।
जिले के लिए गौरव का क्षण
इस अवसर पर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने डॉ. सैनी की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह निर्णय जिले के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह प्रयास समाज को नई दिशा देगा और एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित करेगा। डीएम ने परियोजना की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
साहसिक पर्यटन और वाइब्रेंट विलेज पर फोकस
सीडीओ डॉ. दीपक सैनी ने बताया कि ‘प्रोजेक्ट-21’ का उद्देश्य उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देना और सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन की संभावनाओं को तलाशना है। साथ ही वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत सीमांत गांवों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना भी इसका अहम लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान वे सात अंतरराष्ट्रीय दर्रों की चढ़ाई करेंगे, जिनकी ऊंचाई करीब 5,500 मीटर से अधिक है।
21 दर्रों की चढ़ाई का लक्ष्य
‘प्रोजेक्ट-21’ का नाम इसीलिए रखा गया है क्योंकि इसके तहत कुल 21 अंतरराष्ट्रीय दर्रों की चढ़ाई का लक्ष्य निर्धारित है। प्रथम चरण में 2023 में चमोली जिले के 10 दर्रों की सफल चढ़ाई पूरी की जा चुकी है। वर्तमान में दूसरा चरण पिथौरागढ़ जिले के सात दर्रों पर केंद्रित है। इसके बाद तृतीय चरण में उत्तरकाशी जिले के चार दर्रों की चढ़ाई की जाएगी। परियोजना पूर्ण होने पर यह एक व्यक्ति द्वारा 21 दर्रों की चढ़ाई का अनूठा कीर्तिमान होगा।
सहयोग के लिए आभार
डॉ. सैनी ने इस साहसिक परियोजना में सहयोग के लिए पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल, ग्रामीण विकास सचिव राधिका झा, आयुक्त कुमाऊं डॉ. दीपक रावत, जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, भारतीय सेना के ब्रिगेडियर गौतम पठानिया और आईटीबीपी की विभिन्न बटालियनों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिले के कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।