
देहरादून: उत्तराखंड राज्य की स्थापना के 24 वर्षों के पूरे होने और 25वीं रजत जयंती के शुभारंभ के रूप में इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस को विशेष रूप से भव्यता के साथ मनाने की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और राज्य स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर विशेष निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि इस वर्ष 9 नवंबर 2024 से 9 नवंबर 2025 तक पूरे वर्षभर “देवभूमि रजतोत्सव” मनाया जाएगा। स्थापना दिवस की शुरुआत 6 नवंबर से दिल्ली में उत्तराखंड सदन के उद्घाटन और प्रवासी उत्तराखंडियों की भागीदारी के साथ होगी। इसके बाद प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन, भव्य खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण के थीम पर उत्सव, स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांगों के लिए विशेष कार्यक्रम, और राज्य आंदोलनकारियों व शहीदों की गौरवगाथा जैसे कई महत्वपूर्ण आयोजन होंगे।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए कि राज्य की 24 वर्षों की उपलब्धियों को लेकर स्कूल और कॉलेज स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जिसमें युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो। देवभूमि रजतोत्सव में महिलाओं, स्कूली बच्चों, और युवाओं को विशेष रूप से शामिल किया जाएगा। उन्होंने मंडल और जिला स्तर पर भी इस आयोजन को भव्य रूप से मनाने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।