
खटीमा में 9 अवैध मदरसों पर प्रशासन की कार्रवाई
उत्तराखंड प्रशासन ने खटीमा में बिना मान्यता संचालित 9 मदरसों को सील कर दिया। उपजिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट के नेतृत्व में शिक्षा विभाग, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। अवैध मदरसों की पहचान पहले ही कर ली गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें बंद करने का निर्णय लिया। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।
सहसपुर में 12 मदरसों और एक मस्जिद पर सीलिंग
सहसपुर थाना क्षेत्र में प्रशासन ने 12 अवैध मदरसों और एक बिना अनुमति बनी मस्जिद को भी सील कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, क्योंकि संभावित विरोध की आशंका थी। इससे पहले भी पछवादून क्षेत्र में अवैध मदरसों को चिन्हित किया गया था और अब उन्हें सील करने की प्रक्रिया जारी है।
प्रशासन को झेलना पड़ा विरोध, मुस्लिम संगठनों ने उठाए सवाल
कार्रवाई के दौरान स्थानीय मुस्लिम संगठनों ने विरोध दर्ज कराया और रमजान के दौरान मदरसों को सील किए जाने पर आपत्ति जताई। संगठनों ने तहसील प्रशासन को पत्र सौंपकर इस कार्रवाई को रोकने की मांग की। हालांकि, प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए कानून के तहत अपनी कार्रवाई को पूरा किया।
अवैध मदरसों पर आगे भी जारी रहेगा एक्शन
प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना मान्यता संचालित किसी भी मदरसे को संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पछवादून क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर भी अवैध मदरसों को चिन्हित किया जा रहा है और भविष्य में भी ऐसे मदरसों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।