चारधाम यात्रा में हेली सेवाओं की वापसी: 12 सितंबर से टिकट बुकिंग, 15 सितंबर से उड़ानें
Return of heli services for Chardham Yatra: Ticket booking from September 12, flights from September 15

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की रफ्तार धीमी होने के साथ चारधाम यात्रा एक बार फिर रफ्तार पकड़ रही है। इसी बीच श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है—केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवाओं का संचालन 15 सितंबर से दोबारा शुरू किया जाएगा। इसके लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
केवल एक आधिकारिक वेबसाइट से करें बुकिंग
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) ने स्पष्ट किया है कि हेली टिकट केवल IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://heliyatra.irctc.co.in/ से ही बुक किए जा सकते हैं। अन्य किसी भी वेबसाइट से बुकिंग कराने पर धोखाधड़ी का खतरा है। शुरुआत में 15 से 22 सितंबर तक की यात्रा के लिए टिकट उपलब्ध रहेंगे, इसके बाद अगले चरण की बुकिंग का स्लॉट खोला जाएगा।
टेक्निकल दिक्कत के बाद नई तिथि
पहले 10 सितंबर से बुकिंग शुरू होने वाली थी, लेकिन तकनीकी कारणों से यह संभव नहीं हो पाया। अब 12 सितंबर को दोपहर से टिकट बिक्री का नया समय तय किया गया है। श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे समय पर ऑनलाइन बुकिंग कर लें क्योंकि सीमित स्लॉट में टिकट जल्दी भर सकते हैं।
किराए में बढ़ोतरी और शटल सेवाएं कम
इस सीजन में हेली सेवाओं के किराए में 49 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही शटल ऑपरेशन 30 प्रतिशत कम किए गए हैं, जिससे यात्रियों को पहले की तुलना में अधिक खर्च करना पड़ेगा। प्रमुख रूटों के नए किराए इस प्रकार हैं:
- गुप्तकाशी से केदारनाथ: ₹12,444 प्रति व्यक्ति
- फाटा से केदारनाथ: ₹8,842 प्रति व्यक्ति
- सिरसी से केदारनाथ: ₹8,839 प्रति व्यक्ति
- गोविंदघाट से घांघरिया: ₹10,080 प्रति व्यक्ति
डीजीसीए की सख्त शर्तों के बाद उड़ानें
15 जून को केदारघाटी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने शटल सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी थीं। उत्तराखंड सरकार के अनुरोध पर सुरक्षा व्यवस्था में कई बदलाव करने के बाद डीजीसीए ने सेवाएं पुनः शुरू करने की मंजूरी दी है। अब 7 हेली ऑपरेटर रोजाना केवल 8 घंटे की उड़ानें भरेंगे और कुल 184 शटल सेवाएं ही संचालित होंगी। इससे प्रतिदिन करीब 1,012 श्रद्धालु ही हवाई मार्ग से केदारनाथ पहुंच पाएंगे।
श्रद्धालुओं के लिए सलाह
राज्य प्रशासन ने तीर्थयात्रियों को चेताया है कि वे केवल अधिकृत वेबसाइट से ही टिकट खरीदें और समय से पहले यात्रा की सभी औपचारिकताएं पूरी करें। बढ़े हुए किराए और सीमित शटल सेवाओं के चलते जल्दी बुकिंग करना ही सुरक्षित विकल्प होगा।
चारधाम यात्रा हर साल लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है। मानसून के बाद शुरू हो रही हेली सेवाओं से केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के दर्शन के इच्छुक यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी, हालांकि इस बार बढ़ा हुआ किराया और सीमित सीटें चुनौती पेश कर सकती हैं।