Blogउत्तराखंडक्राइमदेशराजनीति
Trending

“बहराइच हिंसा पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन मुख्य आरोपी सहित अन्य 30 आरोपियों के घर पर चलेगा बुलडोजर”

मुस्लिम धर्मगुरुओं के लगातार शांति बनाए रखने की अपील के बाद बाजार की कुछ दुकानें खुलीं,

बहराइच / उत्तर प्रदेश: ( agency)  महाराजगंज कस्बे में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के घर पर जल्द ही योगी सरकार का बुल्डोजर चलने जा रहा है। शुक्रवार की शाम लोकनिर्माण विभाग द्वारा इनके घर पर अतिक्रमण को लेकर नोटिस चस्पा की गई है। यदि तीन दिनों में इनके द्वारा इसका जवाब न दिया गया तो पूरे घर को ध्वस्तीकरण करने की कार्रवाई होगी।  शुक्रवार की शाम पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड की टीम ने महाराजगंज गांव में हिंसा के नामजद आरोपी अब्दुल हमीद सहित करीब 30 घरों की नपाई की है।

30 आरोपियों के मकानों पर चलेगा बुलडोजर, नोटिस हुई चस्पा

अवैध होने व अतिक्रमण हटाने का नोटिस भी चस्पा की गई है। सूत्रों के अनुसार औपचारिकताएं पूरी कर शीघ्र इन पर बुलडोजर की कार्यवाही की जा सकती है। सूत्रों का यह भी कहना है कि सबसे पहले कार्यवाही अब्दुल हमीद के घर पर हो सकती है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि नापजोख हुई है, जो अधिकारी नाप जोख करने आए थे उनका कहना था कि सड़क किनारे बने अब्दुल हमीद सहित काफी सारे मकान इस तरह अवैध बने हैं कि उनके कारण कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है, इन मकानों को गिराने की बात भी की जा रही थी। बता दें कि अब्दुल हमीद वही नामजद आरोपी है जिसके घर में रामगोपाल मिश्र की गोली मारकर हत्या की गई है।

इसके साथ ही यहां के करीब 30 घरों पर यह नोटिस चस्पा हो रही है। ऐसे में इन सभी के खिलाफ बुल्डोजर एक्शन होना तय माना जा रहा है। यह सभी इस हिंसा में शामिल आरोपियों के ही घर बताए जा रहे है। वहीं इस मामले में लापरवाही मिलने पर एएसपी को भी हटाने की तैयारी है।लोकनिर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि महसी की तरफ जाने वाला मुख्य मार्ग महाराजगंज कस्बे से निकला हुआ है। इस मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाना है। ऐसे में 50 मीटर के दायरे में जो भी अवैध निर्माण है उसको हटाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए नाप-जोख की प्रक्रिया काफी पहले की जा चुकी है।

महराजगंज हिंसा के दौरान जब बहराइच में प्रदेश के एडीजी लाइन ऑर्डर व एसटीएफी यूपी के चीफ अमिताभ एस पहुंचे थे तो उनको ड्यूटी के दौरान एक एएसपी लापरवाही करते मिले थे। पुलिस विभाग से जुड़े विश्वस सूत्र बताते है कि इन एएसपी के बारे में शासन को रिपोर्ट उच्चाधिकारियों ने भेजी है जिससे इन पर कार्रवाई हो सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जहां हिंसा हो रही थी वहां पर मामले को संभालने के बजाय एएसपी पुलिस फोर्स लेकर काफी दूर खड़े थे। इसके बाद एसटीएफ चीफ ने पहुंचकर वहां मामला संभाला था। बता दें कि इसी मामले में लापरवाही पर सीओ रूपेंद्र गौड़ को शासन स्तर से निलंबित किया जा चुका है। वहीं महसी तहसीलदार रविकांत द्विवेदी को भी लापरवाही के चलते वहां से हटाकर डीएम कार्यालय अटैच कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य कई लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भी जल्द ही शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई होने की बात कही जा रही है।

Joint inspection of District Magistrate and SSP for improvement of traffic and parking system in Mussoorie

महराजगंज कस्बे में सड़क का चौड़ीकरण होना है, उसके चलते अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जानी। इसके लिए लोकनिर्माण विभाग व तहसील प्रशासन के स्तर पर काम किया जा रहा है। हिंसा प्रभावित इलाके में जो भी नुकसान हुआ है उसका भी टीमें आंकलन कर रही है। प्रशासन ने हालात को नियंत्रण में करने के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन लोगों में डर अभी भी बना हुआ है। जिला प्रशासन ने तीन दिन पहले लोगों के साथ बैठक कर दुकानें खोलने की अपील की थी।

शुक्रवार को जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराने से पहले जिला प्रशासन ने महराजगंज में भारी पुलिस फोर्स तैनात की थी कि नमाज पढ़ने में किसी को कोई दिक्कत न हो। लेकिन बीते रविवार को हुई हिंसा के खौफनाक मंजर को याद कर आरोपी के घर के सामने शायद लोग नमाज पढ़ने के लिए स्वयं मस्जिद नहीं आए। वहीं लोगों में यह भी चर्चा रही कि मस्जिद के इमाम के न होने की वजह से नमाज पढ़ने कोई नहीं आया। वहीं पूरे महराजगंज कस्बे में सन्नाटा छाया रहा। इसके चलते किसी भी मस्जिद में नमाज नहीं हो सकी। यहां पर मुख्य आरोपी के घर के बाहर भी पुलिस व एटीएस व एसटीएफ के सशस्त्र कमांडो तैनात रहे। मुस्लिम धर्मगुरुओं के लगातार शांति बनाए रखने की अपील के बाद बृहस्पतिवार को बाजार की कुछ दुकानें खुलीं, लेकिन शुक्रवार को आईपीएस अफसर के नेतृत्व में कमांडो व पुलिस फोर्स के बूटों की धमक के कारण शायद लोगों ने दुकानें बंद कर रखी थीं।

आरोपी के घर के पास बंद रही मस्जिद, तैनात रहे कमांडो

हिंसा के जो भी दोषी है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।बताया कि जिन लोगों ने अवैध निर्माण कर रखा है उनको शुक्रवार को नोटिस जारी की गई है। इनके द्वारा यदि समय पर जवाब नहीं दिया जाएगा तो विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी । जबकि तहसीलदार को डीएम कार्यालय अटैच कर दिया गया है। इससे जुड़ा नोटिस घर के बाहर चस्पा कर दिया गया है। उधर घटना में सही भूमिका न निभाने वाले तहसीलदार हटा दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button