यरूशलम: (एजेंसी) इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास (Hamas) के बीच बीते एक साल से जंग चल रही है. इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं। यरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना के अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई बहुत मुमकिन है । कि इस एयरस्ट्राइक में हमास का चीफ याह्या सिनवार भी मारा गया है। हमास के 3 लड़ाकों की लाशें मिली हैं। इनमें से एक लाश याह्या सिनवार की हो सकती है। इसके बाद इजरायली सेना ने सैंपल लेकर DNA टेस्ट के लिए भेजे थे। अब इजरायल के विदेश मंत्री ने सिनवार के मारे जाने की पुष्टि की है। गुरुवार को इजरायल की सेना ने उत्तरी गाजा में हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयरस्ट्राइक की इस एयर स्ट्राइक में हमास के चीफ याह्या सिनवार की मौत हो गई है. इजरायल के विदेश मंत्री काट्ज ने सिनवार की मौत की पुष्टि की है. हालांकि, हमास की तरफ से इस बारे में कोई बयान आया है। इजरायल की एयरस्ट्राइक में हमास चीफ याह्मा सिनवार की मौत, IDF ने किया दावा सिनवार के शव की फोटोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई हैं। अब गाजा में न तो हमास रहेगा और न ईरान का दखल होगा
इजरायली विदेश मंत्री काट्स ने कहा, “यह इजरायल के लिए बहुत बड़ी सैन्य कामयाबी है. इजरायली सेना के लिए अहम उपलब्धि भी है. सिनवार की मौत के बाद गाजा में बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों की तत्काल रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही गाजा पट्टी में एक नई वास्तविकता उजागर हुई है। इससे पहले इजरायल पर 7 अक्टूबर 2023 को हमले के बड़े किरदारों की भी मौत हो चुकी है। इजरायल की एयरस्ट्राइक में हमास के पॉलिटिकल टीफ इस्माइल हानिया, हमास के मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ की मौत हो गई थी. इसी साल 31 जुलाई में हमास के मिलिट्री चीफ इस्माइल हानिया ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शामिल होने तेहरान गए थे। समारोह के बाद हानिया तेहरान के अति सुरक्षा वाले सैन्य परिसर में रुके थे।
रात में सोते समय उन्हें निशाना बनाया गया. ईरान ने इस हत्या का आरोप इजरायल पर लगाया था। हालांकि, इजरायल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. हानिया की मौत के बाद हमास की टॉप लीडरशिप में सिर्फ सिनवार ही बचा था। अब गाजा में न तो हमास होगा और न ही यहां पर ईरान का दखल होगा। इससे पहले भी सिनवार को मारने के लिए इजरायल ने कई कोशिशें की थी। 23 सितंबर को भी सिनवार की मौत का दावा किया गया था। हालांकि आज के हमलों के बाद इजरायल ने उसकी मौत कंफर्म की है।