विधानसभा में भी एक कुर्सी खाली छोड़ेंगे दिल्ली की नई मुख्यमंत्री
केजरीवाल महज एक विधायक की तरह सदन में मौजूद रहेंगे
नई दिल्ली:सीएम ऑफिस के बाद अब विधानसभा में भी कुर्सी खाली छोड़ेंगी आतिशी, आज क्या होगा प्लान दिल्ली में नए सीएम की शपथ के बाद आज से विधानसभा में दो दिन का (26 और 27 सितंबर) विशेष सत्र शुरू हो रहा है। विधानसभा सत्र में बीजेपी सरकार को घेरने की तैयारी में है। ये सत्र इसलिए भी खास होगा क्योंकि आतिशी सदन की नेता होंगी, वहीं अरविंद केजरीवाल महज एक विधायक की तरह सदन में मौजूद रहेंगे। विधानसभा में ये भी देखना दिलचस्प होगा कि आतिशी पूर्व सीएम केजरीवाल की कुर्सी पर बैठेंगी या उसे मुख्यमंत्री कार्यालय की तरह खाली छोड़ेंगी।
शपथ के बाद आज से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल एक आम विधायक के तौर पर सदन में रहेंगे। बीजेपी सरकार को घेरने की तैयारी में है और जनता के मुद्दों पर चर्चा करने का दावा कर रही है।आतिशी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम ऑफिस में केजरीवाल की पुरानी कुर्सी को खाली छोड़ा और नई कुर्सी पर बैठीं। उन्होंने कहा कि वो भरत की तरह केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम कर रही हैं। लेकिन विधानसभा में आतिशी क्या करेंगी, इस पर सबकी निगाहें हैं। दरअसल मुख्यमंत्री सदन का नेता भी होता है। ऐसे में स्पीकर के आसन के ठीक सामने वाली पहली कुर्सी सीएम के लिए रिजर्व होती है। वहीं नेता विपक्ष की कुर्सी इसके 90 डिग्री पर होती है। फिलहाल सबके मन में यही सवाल है कि क्या विधानसभा सत्र में आतिशी नेता सदन की कुर्सी पर बैठेंगी या फिर उसे भी खाली छोड़ा जाएगा।