
झबरेड़ा, हरिद्वार : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्सव का आयोजन किया। वरिष्ठ कांग्रेसी राव कुर्बान अली के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का नेतृत्व एडवोकेट राव बिलावर बिलाल ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर और मिठाई बांटकर की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के नेतृत्व की सराहना की और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की।
राहुल गांधी गरीबों, किसानों और युवाओं की सच्ची आवाज: राव कुर्बान अली
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राव कुर्बान अली ने इस अवसर पर कहा कि राहुल गांधी न केवल एक जननेता हैं, बल्कि वे देश के वंचित, गरीब और शोषित वर्गों की आवाज भी हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीतिक हालात में राहुल गांधी ही हैं जो जनहित के मुद्दों को बेखौफ होकर उठाते हैं।
राहुल गांधी युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं: राव बिलावर बिलाल
कार्यक्रम में एडवोकेट राव बिलावर बिलाल ने कहा कि राहुल गांधी आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा, “जब देश में बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं और मजदूरों की अनदेखी जैसे गंभीर मुद्दे हैं, तब राहुल गांधी ही हैं जो बिना किसी डर के इन विषयों पर आवाज उठा रहे हैं। उनका नेतृत्व युवाओं में आशा का संचार करता है।”
युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिवकांत सिंह ने दी बधाई, कहा- राहुल जी युवाओं के दिलों पर राज करते हैं
युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष शिवकांत सिंह ने भी राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का व्यक्तित्व युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक है। “वे न केवल युवाओं के नेता हैं, बल्कि उनके विचार और जुझारूपन उन्हें युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाते हैं,” उन्होंने कहा।
सैकड़ों युवाओं ने कार्यक्रम में दिखाई भागीदारी
कार्यक्रम में जयवीर पंवार, सुधीर पंवार, शुभम देवपुर, विपिन सैनी, गुलफाम मलिक, अमित वर्मा, जमशेद मलिक, शिवम् वर्मा, सचिन कुमार, सोयब, राशिद, शेरा और गुरमीत जैसे कई युवा कार्यकर्ता शामिल हुए। इन सभी ने राहुल गांधी के प्रति आस्था जताई और उन्हें सच्चा जननेता बताया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के स्वस्थ जीवन, दीर्घायु और उनके नेतृत्व में देश की प्रगति की कामना की।