
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होंगे विशेष अतिथि
घोन ग्राम पंचायत के निवर्तमान प्रधान मुकेश दास को गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘हर घर नल योजना’ के तहत घोन ग्राम पंचायत को बेस्ट परफॉर्मिंग पानी समिति (VWSC) के रूप में चयनित किया गया है।
10 किलोमीटर पाइपलाइन ने बदली तस्वीर
साल 2024 में ‘जल जीवन मिशन’ के तहत घोन पंचायत में करीब 10 किलोमीटर लंबी पेयजल पाइपलाइन बिछाई गई। इससे घोन तत्ला, मल्ला और लालूरी तोक के लगभग 340 घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।
स्वच्छता और रोजगार में भी शानदार प्रदर्शन
ग्राम प्रधान मुकेश दास के नेतृत्व में सार्वजनिक शौचालय, कूड़ाघर, नालियों का निर्माण, और कूड़ा निस्तारण प्वाइंट जैसे स्वच्छता कार्य किए गए। मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार दिलाने और कोरोनाकाल में लौटे प्रवासियों को भी रोजगार प्रदान करने में अहम योगदान दिया गया।
मुकेश दास ने साझा की खुशी
निवर्तमान प्रधान मुकेश दास ने कहा कि यह निमंत्रण घोन ग्राम पंचायत के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय ग्राम पंचायत के सामूहिक प्रयासों और अधिकारियों के सहयोग को दिया।