
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक में बद्रीनाथ धाम मास्टर प्लान के अंतर्गत 33/11 केवी सबस्टेशन और एचटी/एलटी लाइन के निर्माण कार्यों के लिए 2566.71 लाख रुपये के पुनरीक्षित बजट पर स्वीकृति प्रदान की गई। इस परियोजना के तहत, उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) द्वारा बद्रीनाथ में राज्य का पहला गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन (GIS) स्थापित किया जाएगा, जिससे बद्रीनाथ में 24×7 विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
बैठक में जनपद बागेश्वर में बागेश्वर-अमसरकोट मोटर मार्ग से नंदीगांव तक सड़क निर्माण के पुनरीक्षित बजट 830.58 लाख रुपये को भी स्वीकृति दी गई, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुलभ होगा। साथ ही, तीर्थ यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एनएचपीसी के सहयोग से सिविक एमिनिटी भवन निर्माण का भी अनुमोदन किया गया है, जो स्थानीय हाट और विश्राम सुविधाओं के लिए समर्पित होगा।
मुख्य सचिव ने सभी निर्माण कार्यों में समयबद्धता और उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव श्री सचिन कुर्वे, श्री पंकज कुमार पांडेय समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।