Blog

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का काशीपुर दौरा: एआरटीओ कार्यालय और ऑटोमेटेड टेस्ट ट्रैक का लोकार्पण, आतंकी हमले पर जताया शोक

Inauguration of ARTO office and Automated Test Track, expressed condolences on terrorist attack

काशीपुर (उत्तराखंड):मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज काशीपुर पहुंचे और यहां उन्होंने करोड़ों की लागत से तैयार सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय (एआरटीओ) और आधुनिक ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का लोकार्पण किया। उन्होंने हरिद्वार और ऋषिकेश में निर्मित टेस्ट ट्रैकों का भी वर्चुअल उद्घाटन किया।

परिवहन सेवाओं को मिलेगी मजबूती

मुख्यमंत्री ने कुंडेश्वरी स्थित एस्कॉर्ट फार्म में 4.48 करोड़ रुपये की लागत से बने एआरटीओ कार्यालय का उद्घाटन किया। इस कार्यालय से वाहन पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य परिवहन सेवाओं में पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित होगी। साथ ही उन्होंने 4.69 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का उद्घाटन करते हुए बताया कि इससे योग्य चालक चयन प्रक्रिया में मदद मिलेगी और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

सीएसआर के अंतर्गत सेवा योजनाओं की शुरुआत

मुख्यमंत्री धामी ने काशीपुर नगर क्षेत्र के वार्डों में सीएसआर के माध्यम से वाटर कूलर और निःशुल्क एंबुलेंस सेवा का भी फ्लैग ऑफ किया। उन्होंने कहा कि यह सेवाएं जनकल्याण के उद्देश्य को साकार करेंगी और नागरिकों को राहत प्रदान करेंगी।

आतंकी हमले को लेकर शोक और मौन श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने बीते दिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया। कार्यक्रम को सादगीपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया और हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। मुख्यमंत्री ने कहा, “जिस तरह से निर्दोष लोगों को नाम पूछकर गोली मारी गई, उससे आतंकियों की जिहादी सोच उजागर होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना इन आतंकी ताकतों का अंत करेगी।”

दिवंगत कैलाश गहतोड़ी को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री धामी ने कुंडेश्वरी रोड स्थित साईं पब्लिक स्कूल में दिवंगत कैलाश चंद्र गहतोड़ी की पहली पुण्यतिथि पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि गहतोड़ी जी का सामाजिक योगदान प्रेरणास्रोत रहेगा।

मुख्यमंत्री का यह दौरा जहां विकास योजनाओं के लिए महत्त्वपूर्ण रहा, वहीं देशभक्ति और संवेदनशीलता का भी परिचायक बना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button