
देहरादून ,23 मई 2025: उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) में बतौर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (क्रियान्वयन) कार्यरत डीआईजी राज कुमार नेगी को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य अलंकरण समारोह के दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा प्रदान किया गया।
राज कुमार नेगी मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के निवासी हैं और वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में प्रशिक्षण विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। वे बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) से उत्तराखंड पुलिस में प्रतिनियुक्ति पर आए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने नेगी को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है।
केदारनाथ आपदा में निभाई थी अहम भूमिका
डीआईजी नेगी को वर्ष 2013 की केदारनाथ आपदा के दौरान कालीमठ घाटी में राहत, बचाव एवं पुनर्निर्माण कार्यों में उनके उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए विशेष रूप से याद किया जाता है। उनके नेतृत्व में बीएसएफ की टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्र के 22 गांवों को गोद लेकर पुनर्वास में सक्रिय योगदान दिया था।
अंतरराष्ट्रीय अनुभव और सैन्य योगदान
राज कुमार नेगी को उनके कारगिल युद्ध के समय “ऑपरेशन विजय स्टार” में योगदान के लिए ऑपरेशन विजय स्टार मेडल से भी नवाजा जा चुका है। इसके अतिरिक्त, वे संयुक्त राष्ट्र संघ के कोसोवो मिशन (UNMIK) में सेवा दे चुके हैं, जहां उन्हें संयुक्त राष्ट्र पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।
साहसिक खेल संस्थान और समन्वय क्षमता
नेगी की महत्वपूर्ण भूमिका डोईवाला स्थित बीएसएफ साहसिक खेल प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना और विकास में भी रही है। राज्य के आपातकालीन परिचालन केंद्र से विभिन्न आपदाओं के दौरान राहत और बचाव कार्यों की निगरानी तथा एजेंसियों के मध्य समन्वय स्थापित करने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई है।
सम्मान मिलने के बाद डीआईजी नेगी ने कहा, “यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है और इससे मुझे आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।” उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता डॉ. जेएस नेगी और डॉ. पार्वती नेगी को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से ही वे फोर्स में आए और आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं।