देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य को एक प्रमुख वैडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने, दो नए शहरों की योजना को धरातल पर लाने और पंतनगर और देहरादून हवाई अड्डों में विमानों की नाइट लैंडिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को सचिवालय में उत्तराखंड निवेश और आधारभूत संरचना विकास बोर्ड (यू.आई.आई.डी.बी.) की तीसरी बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
वैडिंग डेस्टिनेशन के लिए नीति:
मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग को निर्देश दिया कि चार सप्ताह के भीतर राज्य में वैडिंग डेस्टिनेशन विकसित करने के लिए एक नीति तैयार की जाए। उन्होंने होटल समूहों और वेडिंग प्लानरों के सहयोग से प्रचार-प्रसार पर जोर दिया और चयनित स्थलों पर अवस्थापना सुविधाओं के विकास का निर्देश दिया।
नए शहर और बुनियादी ढांचे का विकास:
राज्य में दो नए शहरों को विकसित करने की योजना पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन शहरों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
गंगा और शारदा कॉरिडोर का विकास:
गंगा और शारदा कॉरिडोर को पौराणिक और आध्यात्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए विकसित करने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही डाकपत्थर में नॉलेज सिटी के विकास को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
2047 तक के लक्ष्य:
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के लक्ष्य (2047) को ध्यान में रखते हुए राज्य की दीर्घकालिक योजनाओं का सुनियोजित ढंग से क्रियान्वयन करने पर बल दिया।
नियमित समीक्षा:
मुख्यमंत्री ने सभी परियोजनाओं की नियमित समीक्षा और जनप्रतिनिधियों तथा स्टेक होल्डरों के सुझावों को शामिल कर योजनाओं को आगे बढ़ाने की बात कही।
इस बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक मदन कौशिक, रेनू बिष्ट, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यू.आई.आई.डी.बी. की योजनाओं का प्रभाव जल्द धरातल पर दिखना चाहिए।