
देहरादून में सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर दो युवकों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को लोक निर्माण विभाग का अधिकारी बताते हुए पीड़ितों को ओएनजीसी के फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमाए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नौकरी का लालच देकर लाखों की ठगी
पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण के गांव डडोली तल्ली निवासी छवाण सिंह ने बताया कि उनका देहरादून के धर्मपुर निवासी अविनाश चमोली से संपर्क हुआ था। अविनाश ने खुद को लोक निर्माण विभाग में अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने की बात कही। पीड़ित के बेटे तेग सिंह और परिचित पान सिंह के बेटे गोविंद सिंह ने नौकरी के लिए 3-3 लाख रुपए दिए।
फर्जी नियुक्ति पत्र का खुलासा
लंबे इंतजार के बाद जब नौकरी नहीं मिली तो आरोपी ने ओएनजीसी में नौकरी दिलाने का वादा किया। इसके बाद दोनों युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र दिए गए। जब पीड़ित ओएनजीसी कार्यालय पहुंचे, तो नियुक्ति पत्र फर्जी निकले। आरोपी ने रुपए वापस मांगने पर धमकी भी दी।
पुलिस कर रही जांच
नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के घर नोटिस भेजा गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
सावधान रहें, ठगों से बचें
पुलिस ने आम जनता को सचेत करते हुए कहा है कि सरकारी नौकरी के नाम पर किसी भी व्यक्ति को पैसे देने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करें।