दिल्ली में पकड़ी गई 2000 करोड रुपए की ड्रग्स
दिल्ली में अब तक का सबसे बड़ा ड्रग का खेप पकडा गया
नई दिल्ली: दिल्ली में दबे पैर नशे का कारोबार चल रहा था। तस्करों को लगा वो पुलिस को चकमा देकर दिल्ली-एनसीआर की युवा नस्लों की नशों में नशे के बीज बो देंगे। और दिल्ली पुलिस के जाल में फंस गए तस्कर दिल्ली पुलिस काफी वक्त से नशे के कारोबारियों के पीछे पड़ी हुई थी। स्पेशल सेल के पास इस इंटरनेशनल ड्रैग रैकेट के बारे में पुख्ता जानकारी थी। स्पेशल सेल ने इस गैंग को पकड़ने के लिए जोरदार तरीके से जाल बिछाया। जैसे ही उसके पास पुख्ता खुफिया जानकारी मिली और पुलिस ने इस गैंग पर धावा बोल दिया। इसी के साथ दिल्ली में अब तक का सबसे बड़ा ड्रग का खेप पकड़ गया। 500 किलोग्राम कोकीन को पुलिस ने सीज किया जिसकी बाजार में कीमत 2000 करोड़ रुपये है। स्पेशल सेल ने इस गैंग के ऑपरेशन का जो तरीका बताया वो डराना वाला है। लेकिन कहते हैं ना कानून के हाथ लंबे होते हैं। नशे के कारोबारियों पर एक नजर हर वक्त हमेशा बनी हुई थी। ये नजरें थी खाकी वर्दी की। नशे के बड़े गैंग को दिल्ली पुलिस चाहती को एक- दो महीने पहले की दबोच लेती, लेकिन दिल्ली पुलिस की योजना बिल्कुल साफ थी नशे की बड़ी खेप के साथ तस्करों को दबोचना है। फिर क्या था दिल्ली पुलिस ने नशे के खिलाफ ऐक्शन मोड में काम करना शुरू कर दिया।
दिल्ली पुलिस ने 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की। इसकी अनुमानित कीमत करीब 2,000 करोड़ रुपये है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने महरौली से चार तस्करों को पकड़ा है। उन्होंने दिल्ली और एनसीआर में कोकीन बेचने की योजना बनाई थी। तस्करों से पूछताछ जारी है।