अयोध्या में राम मंदिर का रंग मंडप शिखर तैयार, उत्तर भारत का सबसे भव्य पत्थरों का मंदिर बनेगा आकर्षण का केंद्र
The Rang Mandap peak of Ram Mandir in Ayodhya is ready, North India's most magnificent stone temple will become the center of attraction
अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। 161 फीट ऊंचे इस मंदिर के पांचों मंडपों में से रंग मंडप का शिखर पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। नागर शैली में बने इस मंदिर के मुख्य शिखर और अन्य पांच मंडपों के शिखरों पर पत्थर लगाने का कार्य पूरा हो चुका है। अब इन पत्थरों पर सुंदर नक्काशी की जा रही है। बुधवार को रंग मंडप के शिखर को पूरी तरह तैयार कर लिया गया, जिसकी भव्यता ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह मंदिर उत्तर भारत का पहला छह शिखर वाला सबसे भव्य और सुंदर मंदिर होगा। राम जन्मभूमि पर बन रहे इस मंदिर का लोअर प्लीथ से लेकर शिखर तक निर्माण नागर शैली में किया गया है। इसकी दीवारों पर तरह-तरह के फूल, पत्तियों के डिजाइन और देवी-देवताओं की नक्काशी इसे अद्वितीय बना रही है।
मंदिर के ग्राउंड फ्लोर, प्रथम तल और द्वितीय तल का निर्माण पूरा हो चुका है। वहीं, पांच मंडप—रंग मंडप, नृत्य मंडप, गूढ़ मंडप और उत्तर व दक्षिण दिशा में स्थित दो कीर्तन मंडप—का कार्य अंतिम चरण में है। इन मंडपों पर बने पांच शिखर दूर से देखने पर अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करते हैं।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि यह उत्तर भारत का पहला पत्थरों का मंदिर होगा, जिसे बनाने में देश के बेहतरीन इंजीनियरों और शिल्पकारों ने बीते दो वर्षों से लगातार योगदान दिया है। तैयार होने पर यह मंदिर भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का नया प्रतीक बनेगा।