
त्तरकाशी, 24 फरवरी 2025 – मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हर्षिल-मुखवा क्षेत्र का भ्रमण कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को नया आयाम मिलेगा और यह राज्य की समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उत्तराखंड पूरी तरह तैयार
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए न केवल हर्षिल-मुखवा क्षेत्र, बल्कि पूरा उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस यात्रा को सुव्यवस्थित और यादगार बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी जाएं।
मुख्यमंत्री ने किया व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण
धामी ने मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव श्री आरके सुधांशु, सचिव पर्यटन श्री सचिन कुर्वे, अपर पुलिस महानिदेशक श्री वी मुरूगेशन सहित अन्य उच्चाधिकारियों के साथ हर्षिल-मुखवा क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने पंडाल, मंच और प्रदर्शनी स्थल की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान स्थानीय संस्कृति और पारंपरिक धरोहर को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाए, जिससे राज्य का पर्यटन क्षेत्र और अधिक मजबूत हो।
उत्तराखंड में बढ़ेगा शीतकालीन पर्यटन
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर्षिल-मुखवा का प्राकृतिक सौंदर्य दुनिया भर में प्रसिद्ध है और प्रधानमंत्री के आगमन से इस क्षेत्र में शीतकालीन पर्यटन को पंख लगेंगे। इससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक यहां आकर्षित होंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री की यात्राओं से हुआ राज्य का विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पूर्व में केदारनाथ धाम, माणा और आदिकैलाश यात्राओं के बाद इन स्थानों पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। इसी तरह, इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री की उपस्थिति के बाद राज्य में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौते (एमओयू) हुए, जिनमें से अब तक 80,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की ग्राउंडिंग शुरू हो चुकी है।
राष्ट्रीय खेलों में भी उत्तराखंड ने बढ़ाई अपनी प्रतिष्ठा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करना उत्तराखंड के लिए सौभाग्यशाली रहा है। इससे देवभूमि ने खेलभूमि की प्रतिष्ठा अर्जित की है। इस बार राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने लंबी छलांग लगाकर सातवां स्थान हासिल किया, जबकि पिछली बार राज्य 25वें स्थान पर था।
मुखवा गांव में गंगा मंदिर में की पूजा-अर्चना
मुख्यमंत्री श्री धामी ने गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा गांव का भी दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने गंगा मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
साहसिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
उत्तरकाशी जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राज्य के शीतकालीन पर्यटन स्थलों और स्थानीय उत्पादों व हस्तशिल्प पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही, सीमांत क्षेत्र के अनछुए पर्यटन स्थलों में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जादुंग और पीडीए तक मोटरबाइक एवं एटीवी-आरटीवी रैली तथा जनकताल और मुलिंगला तक ट्रैकिंग अभियानों को भी फ्लैगऑफ किया जाएगा।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
इस अवसर पर विधायक श्री सुरेश चौहान, पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी श्री एसएल सेमवाल, अपर जिलाधिकारी श्री पीएल शाह, प्रभागीय वनाधिकारी श्री डीपी बलूनी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि श्री हरीश पांगती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।