
खिलाड़ियों के साथ खेलते नजर आए मुख्यमंत्री
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने अलग और ऊर्जा से भरे अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं। शुक्रवार, 4 अप्रैल को अपने हरिद्वार दौरे के दौरान सीएम धामी एक बार फिर युवाओं और खिलाड़ियों के बीच नजर आए। हरिद्वार में आयोजित कबड्डी आल युवा स्टार्स चैंपियनशिप 2025 के समापन समारोह में उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस कार्यक्रम में उन्होंने न सिर्फ खिलाड़ियों से मुलाकात की, बल्कि मैदान में उतरकर कबड्डी खेलते भी नजर आए। मुख्यमंत्री को अपने बीच खेलते देख खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
गुरु से लिया आशीर्वाद, फिर पहुंचे खेल मैदान
हरिद्वार दौरे की शुरुआत में सीएम धामी ने अपने गुरु स्वामी राज राजेश्वरानंद से मुलाकात की और नवरात्र के अवसर पर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। आश्रम से निकलने के बाद वे सीधे कबड्डी चैंपियनशिप के समापन समारोह में पहुंचे, जहां उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में अपने विचार साझा किए।
उत्तराखंड बन रहा है ‘खेल भूमि’
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड अब केवल देवभूमि ही नहीं, बल्कि खेलों की भूमि के रूप में भी उभर रहा है। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों का ज़िक्र करते हुए बताया कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 100 से अधिक पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
खेलों के बुनियादी ढांचे पर सरकार का फोकस
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार खेलों के विकास के लिए कई ठोस कदम उठा रही है। हल्द्वानी में राज्य का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना इसकी दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों से खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाएं मिलेंगी।
‘फिट इंडिया, फिट उत्तराखंड’ का संदेश
अपने संबोधन के अंत में सीएम धामी ने युवाओं से ‘फिट इंडिया, फिट उत्तराखंड’ का संदेश साझा किया और नियमित व्यायाम तथा खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ युवा ही समृद्ध उत्तराखंड की नींव हैं।
इस तरह का आयोजन और नेतृत्व प्रदेश को खेलों के नए शिखर की ओर अग्रसर कर रहा है।