Blogउत्तराखंडसामाजिक
DM Savin Bansal: जिलाधिकारी सविन बंसल ने लगाया जनता दरबार,जनता दरबार मे आयी कुल 146 समस्याएं,जिलाधिकारी ने अनेक समस्याओं का किया मौके पर ही निस्तारण
DM Savin Bansal organized a public hearing, a total of 146 problems were raised in the public hearing, the DM resolved many problems on the spot

देहरादून,23 सितंबर, आज सोमवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्ण सभागार में आम जनता की समस्याओं के निदान हेतु जनता दरबार आयोजित किया।आज जनता दरबार मे कुल 146 समस्याएं प्राप्त हुई।जिनमे से अधिकांश समस्याओं का जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल निस्तारण किया।
जनता दरबार मे राजपुर रोड में सड़क किनारे बह रहे सीवर के पानी,खुले में पिलाई जा रही शराब और असामाजिक तत्वों द्वारा राहगीरों पर कसी जा रही फब्तियों की शिकायतें जिलाधिकारी महोदय को प्राप्त हुई जिसका संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।वहीं चकराता निवासी महिला ने अपने क्षतिग्रस्त भवन की शिकायत से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया जिसपर उन्होंने राजस्व विभाग को भी शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आयोजित जनता दरबार मे संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्हें आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर रखते हुए निस्तारित करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।कहा की हम सब जनता के सेवक हैं ऐसे में उनकी शिकायतों और समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता के साथ ही हमारा कर्तव्य भी है।साथ ही कहा कि यदि आम जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के लगातार चक्कर काटने पड़ेंगे तो इसके किये संबंधित विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी।साथ ही उनकी जवाबदेही तय की जाएगी।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, प्रभागीय वनाधिकारी कालसी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी हर गिरी, शालिनी नेगी, कुम कुम जोशी, स्मृति परमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे। तथा तहसीलदार विकासनगर, चकराता वर्चुअल माध्यम से रहे।