
देहरादून, 11 मई 2025 – उत्तराखंड में बुनियादी ढांचे और आवास विकास को बढ़ावा देने के लिए हुडको (HUDCO) के देहरादून क्षेत्रीय प्रमुख श्री संजय भार्गव को उत्तरजन टुडे सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें उत्तरजन टुडे पत्रिका के 9वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में प्रदान किया गया, जिसमें अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
श्री बंसीधर तिवारी ने किया सम्मान प्रदान
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री बंसीधर तिवारी, आईएएस एवं सूचना विभाग के महानिदेशक तथा एमडीडीए के उपाध्यक्ष ने श्री भार्गव को पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में अनेक विशिष्ट अतिथि एवं प्रबुद्ध जन भी उपस्थित रहे। श्री तिवारी ने कहा कि श्री संजय भार्गव का कार्य उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में टिकाऊ और समावेशी विकास के लिए प्रेरणादायक है।
श्री संजय भार्गव का रचनात्मक योगदान
हुडको के नेतृत्व में श्री संजय भार्गव ने उत्तराखंड में कई विकासपरक परियोजनाओं का सफल संचालन किया है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में आवास निर्माण, आधारभूत ढांचे का सशक्तिकरण और योजनागत समर्थन से उन्होंने राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाई है। उनका यह सम्मान एक प्रेरणा है कि प्रशासनिक और तकनीकी क्षेत्र मिलकर समाज को सशक्त बना सकते हैं।
‘मंथन’ में उठा पहाड़ी पलायन का मुद्दा
समारोह के दौरान ‘मंथन: पहाड़ कैसे हो आबाद?’ विषय पर एक विचारशील संगोष्ठी भी आयोजित की गई। इस सत्र में राज्य के पहाड़ी इलाकों से हो रहे पलायन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की चुनौतियों और स्थानीय रोजगार के अभाव पर चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने पहाड़ों में बसावट बनाए रखने के लिए युवाओं को स्थानीय संसाधनों और तकनीकी नवाचार से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।
उत्तरजन टुडे की 9 वर्षों की प्रेरणादायक यात्रा
उत्तरजन टुडे पत्रिका ने बीते नौ वर्षों में उत्तराखंड की संस्कृति, समस्याओं और संभावनाओं को सशक्त रूप से समाज के सामने रखा है। इस अवसर पर पत्रिका ने अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता दोहराते हुए राज्य की जमीनी समस्याओं को उजागर करने और समाधान के प्रयासों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।