” BJPअध्यक्ष की चौकी इंचार्ज से हुई कहासुनी, कोतवाल ने कराया गुस्सा शांत”
34 का चालान करने की चेतावनी देने के साथ ही बातचीत करके अध्यक्ष जी का गुस्सा ठंडा

मुजफ्फरनगर/खतौली। जानसठ रोड पर कोतवाली पुलिस ने अतिक्रमण हटवाया तो मौके पर पहुंचे भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल ने पुलिस पर गरीब सब्ज़ी विक्रेताओं का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। बताया गया कि एसएसपी अभिषेक सिंह के आदेश पर सी ओ रामाशीष यादव ने सब्जी विक्रेताओं को रेलवे रोड से हटाकर इन्हें नगर पालिका परिषद द्वारा चिन्हित जगह जानसठ रोड स्थित रेल पुल के नीचे पहुंचा दिया। सब्जी विक्रेताओं के रेल पुल के नीचे पहुंचते ही जानसठ रोड के व्यापारियों को परेशानी हो गई। जिसके चलते कुछ सब्जी विक्रेता पुन: रेलवे रोड पर आ धमके। भूड़ चौकी इंचार्ज द्वारा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल के सब्ज़ी विक्रेताओं के पक्ष में आकर पुलिस को बुरा भला कहने की खबर देने से मौके पर पहुंचे कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने अतिक्रमण करने वालों को दफा 34 का चालान करने की चेतावनी देने के साथ ही बातचीत करके अध्यक्ष जी का गुस्सा ठंडा करने की बात कही। जानकारी के अनुसार कस्बे का जानसठ रोड और रेलवे रोड दिन निकलने से लेकर देर रात तक भयंकर अतिक्रमण की चपेट में रहता है। रेलवे रोड पर सब्ज़ी विक्रेताओं का आतंक रहता है, जबकि जानसठ रोड के व्यापारियों द्वारा दुकानों के आगे अपने सामान के अलावा महीने की मोटी वसूली करके फल विक्रेताओं की ठेली खड़ी कराकर अतिक्रमण की समस्या में चार चांद लगाए जाते हैं।
रेलवे रोड के एक दुकानदार के सूचना देने पर भूड़ चौकी इंचार्ज ने मौके पर आकर इन्हें हड़काना शुरू कर दिया। बताया गया कि इसका पता चलते ही भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल भाजपाइयों के साथ मौके पर आ गए। जहां प्रवीण ठकराल और भूड़ चौकी इंचार्ज के बीच गर्मा गरम बहस हो गई। बताया गया कि जानसठ रोड से होकर दुर्गापुरी अपने घर जा रहे समाजसेवी राजेंद्र कौशिक की गाड़ी अतिक्रमण के जंजाल में फंस गई। देर तक हॉर्न बजाने के बाद पांच मिनट का रास्ता आधा घंटे में पूरा करके घर पहुंचे राजेंद्र कौशिक ने गुस्से में आकर एसएसपी अभिषेक सिंह को फोन मिलाकर जानसठ रोड और रेलवे रोड के अतिक्रमण से नागरिकों को हो रही भारी परेशानी से अवगत कराकर व्यवस्था में सुधार कराने की गुहार लगाई।