” दिल्ली में सांसों पर संकट, हवा हुई जहरीली; इन इलाकों में 400 के पार AQI”
" प्रदूषण से जलने लगी आंखें , घुटने लगे दम , अस्पतालों में लगने लगी लंबी कतारें"

नई दिल्ली: (एजेंसी) दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है. सोमवार को दिल्ली के दस इलाकों में AQI 400 पार दर्ज किया गया है. वहीं, सबसे ज्यादा AQI 432 आनंद विहार का दर्ज किया गया है. दिल्ली का ओवरऑल AQI रविवार के मुकाबले ज्यादा दर्ज किया गया है। दिल्ली की हवा बेहद गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. सोमवार की सुबह दिल्ली का अधिकतम एक्यूआई 432 आनंद विहार का दर्ज किया गया है। दिल्ली का प्रदूषण लगातार लोगों के लिए खतरा बना हुआ है. दिल्ली की हवा दिन-प्रतिदिन जहरीली होती जा रही है।
दिल्ली के तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली में जहां सुबह-शाम सर्दी का एहसास हो रहा है. वहीं, दोपहर के समय गर्मी बनी हुई है। वायु प्रदूषण लगातार कम और ज्यादा हो रहा है. सोमवार की सुबह दिल्ली के आनंद विहार का एक्यूआई 432 और जहांगीरपुरी का एक्यूआई 412 दर्ज किया गया है, जो कि बेहद गंभीर श्रेणी में आता है. इसी के साथ दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई 373 दर्ज किया गया है, जो कि गंभीर क्षेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली में घटते तापमान और हवा की धीमी रफ्तार के कारण दिल्ली की वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।
दिल्ली में तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूतनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, हवा की स्पीड 2 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के समीर ऐप के मुताबिक दिल्ली में आज का ओवरऑल AQI 373 दर्ज किया गया है, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. कल के मुकाबले आज दिल्ली की हवा और खराब हो गई है। कल ओवरऑल AQI 361 था, लेकिन आज बढ़कर 373 हो गया है, दिल्ली के तमाम इलाकों में AQI 400 के ऊपर है. सबसे ज्यादा आनंद विहार में 432 है.
दिल्ली में इन इलाके में सबसे ज्यादा AQI
दिल्ली के आनंद विहार का एक्यूआई 432, जहांगीरपुरी का एक्यूआई 412, विवेक विहार, द्वारका और वजीरपुर का एक्यूआई 411, अशोक विहार का एक्यूआई 408, रोहिणी और बवाना का एक्यूआई 406, पंजाबी बाग का एक्यूआई 404, और मुंडका का एक्यूआई 402 दर्ज किया गया हैं. इसी के साथ-साथ पूरी दिल्ली में ही जहरीली हवा का संकट बना हुआ है. एक्यूआई की बिगड़ती स्थिति की वजह से सबसे ज्यादा बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी से परेशान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा हैं।