धराली आपदा पर पीएम से सांसदों की गुहार: मोदी बोले—पूरी मदद मिलेगी, अब जनता के बीच दिखे जनप्रतिनिधि
MPs' appeal to PM on Dharali disaster, Modi said- full help will be given

नई दिल्ली/देहरादून: उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा को लेकर उत्तराखंड के सांसदों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। संसद भवन परिसर में हुई इस बैठक में सांसदों ने आपदा की गंभीरता और क्षेत्र में हो रही तबाही की जानकारी प्रधानमंत्री को दी।
प्रधानमंत्री ने सांसदों को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार उत्तराखंड की हर संभव सहायता करेगी। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी सांसद और जनप्रतिनिधि सीधे क्षेत्र में जाकर जनता के बीच रहें और राहत व बचाव कार्यों पर नजर बनाए रखें।
उत्तराखंड के सांसद से मिले प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में पौड़ी से सांसद अनिल बलूनी, टिहरी से सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, नैनीताल-उधम सिंह नगर से सांसद अजय भट्ट और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट शामिल थे। सभी ने मिलकर पीएम मोदी को धराली की स्थिति और लोगों की जरूरतों से अवगत कराया।
माला शाह आज धराली पहुंचेंगी
टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि पीएम ने भरोसा दिलाया है कि हर जरूरी मदद दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वे आज ही दिल्ली से रवाना होकर उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र पहुंचेंगी। माला शाह ने यह भी कहा कि वे ज़रूरत पड़ने पर और मदद की मांग करेंगी और कुछ दिन वहीं रुककर स्थिति पर नजर रखेंगी।
विपक्ष पर पलटवार
जब उनसे विपक्ष द्वारा लगाए गए गैरमौजूदगी के आरोपों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ऐसे समय में राजनीति नहीं, राहत कार्यों पर ध्यान देना चाहिए। “जो लोग पहाड़ की जमीनी हकीकत नहीं जानते, वही ऐसे आरोप लगाते हैं,” उन्होंने कहा।
त्रिवेंद्र सिंह रावत की जानकारी
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पीएम से मुलाकात कर बताया कि सेना और ITBP ने बहुत जल्दी राहत अभियान शुरू कर दिया था। घायलों को इलाज मिल रहा है और जिनके घर उजड़ गए हैं, उनके रहने व खाने का प्रबंध किया गया है। राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रशासन अब जनजीवन को सामान्य करने में जुटा है।
प्रधानमंत्री का निर्देश
प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि जनप्रतिनिधि आपदा के समय जनता के बीच सक्रिय रहें। केंद्र सरकार हर स्तर पर सहयोग के लिए तैयार है।
यह मुलाकात बताती है कि केंद्र और राज्य सरकार इस संकट को गंभीरता से ले रही हैं और राहत कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।