
प्राधिकरण को सुर्खियों मे रखना जैसे वहा के अधिकारियो की आदत बन चुकी है किसी ना किसी कारण से प्राधिकरण को वो सुर्खियों मे रखते ही है।
ताज़ा मामला देहरादून के बद्रीपुर के रुपनगर का है जहाँ 6 बीघा मे चल रही प्लॉटिंग को अवैध घोषित करते हुए 20 नवंबर 2024 को ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गए और 11 दिसंबर को ध्वस्त किया गया।
लेकिन अब सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार प्राधिकरण के अधिसाक्षी अभियंता अतुल गुप्ता ने ऐसी सेटिंग गेटिंग करी के एक महीने से भी पहले ही अवैध प्लॉटिंग पूर्ण रूप से सही हो गई है और अब वहा सुचारु रूप से प्लॉटिंग की जा रही है।
पूर्व मे भी इनके खिलाफ कई धरने प्रदर्शन हुए है और शिकायते मिली है।
प्राधिकरण मे ऐसे कई अधिकारियो की भरमार है जो लगातार इस तरीके के कार्य करते रहते है और सुर्खियों मे प्राधिकरण बना रहता है।
ऐसे भी कई अधिकारी है जो सरकारी वेतन पाते पाते भी अकूत संपत्ति के मालिक हो चूके है उनका खुलासा भी जल्द तहलका इंडिया न्यूज़ करेगा।