
देहरादून, 8 जनवरी 2025 : जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में जनपद देहरादून में राजस्व वसूली को लेकर सख्त कार्रवाई जारी है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी उप जिलाधिकारी और तहसीलदार बड़े बकायादारों से वसूली प्रक्रिया को तेज कर रहे हैं। इसी कड़ी में 10 करोड़ रुपये के बकायादार संजीव थपलियाल के खिलाफ राज्य सरकार से धोखाधड़ी, चेक बाउंस, और राजकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।
चेक बाउंस कर राजस्व वसूली में बाधा पहुंचाई
सदर तहसील में आयोजित एक नीलामी प्रक्रिया के दौरान संजीव थपलियाल ने 10 करोड़ रुपये की संपत्ति की नीलामी में सबसे ऊंची बोली लगाई। नीलामी की शर्तों के तहत उन्होंने कुल धनराशि का एक चौथाई, यानी 2.5 करोड़ रुपये का चेक तहसीलदार के पक्ष में दिया। हालांकि, बाद में उन्होंने जानबूझकर चेक पर स्टॉप पेमेंट करा दिया।
इस कार्रवाई को प्रशासन ने सुनियोजित षड्यंत्र मानते हुए इसे राज्य सरकार के हितों के खिलाफ बताते हुए गंभीर अपराध करार दिया। इस धोखाधड़ी के कारण न केवल राजस्व वसूली बाधित हुई, बल्कि राजकीय कार्यों में भी रुकावट आई।
सख्त निर्देश और कार्रवाई
जिलाधिकारी ने इस गंभीर मामले को राज्य हित के खिलाफ मानते हुए संबंधित अधिकारियों को तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सदर उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी और तहसीलदार की टीम ने मामले की जांच की, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा, “राजस्व वसूली में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी बकायादार को नियमों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
नीलामी प्रक्रिया और राजस्व वसूली में तेजी
तहसील सदर में आयोजित नीलामी प्रक्रिया के दौरान चक अजबपुर कला की 0.1472 हेक्टेयर भूमि की नीलामी संपन्न हुई। इस प्रक्रिया में चार बोलीदाताओं ने भाग लिया, जिनमें संजीव थपलियाल ने सबसे ऊंची बोली लगाई। लेकिन उनके चेक बाउंस और स्टॉप पेमेंट के फैसले ने प्रशासन को कड़ा रुख अपनाने पर मजबूर किया।
प्रशासन का सख्त संदेश
प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम के निर्देश पर अन्य बड़े बकायादारों के खिलाफ भी कुर्की और नीलामी की कार्रवाई तेज कर दी गई है।
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, देहरादून।