Blog
Trending

हरियाणा में “योगी आदित्यनाथ” ने सुनाया जम्मू-कश्मीर वाला किस्सा

आर्टिकल 370 के हटने के बाद मौलाना भी बोलने लगें "राम राम"

लखनऊ/उत्तर प्रदेश :जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटने का प्रभाव है कि तो क्या मौलवी भी बोल रहे हैं ‘राम-राम’… हरियाणा में योगी आदित्यनाथ ने सुनाया जम्मू-कश्मीर वाला किस्सा आदित्यनाथ हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से मोर्चा संभाले हैं। यहां वह लगातार अपनी छवि के अनुरूप हिंदुत्व कार्ड खेलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने हरियाणा के फरीदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटने का प्रभाव है कि अब वहां के मौलवी भी राम-राम कहने लगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक दिन ऐसा भी आएगा, जब ये लोग भारत की सड़कों पर हरे रामा, हरे कृष्णा कहते हुए दिखाई देंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से प्रचार कर रहे हैं।योगी ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान का एक किस्सा साझा करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, ‘कल और परसो मैं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए गया था। जम्मू में बारिश पड़ रही थी। मैं एयरपोर्ट पर गया तो मैं तो अचानक ही अंदर चला गया था। मुझे वहां हेलिकॉप्टर से प्रचार के लिए निकलना था लेकिन मौसम खराब था तो मैं एयरपोर्ट के अंदर चला गया। मैं अंदर जैसे ही गया… तब तक एक सज्जन बोल रहे थे कि राम-राम वहां से आवाज आ रही थी कि साहब राम राम फरीदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने का प्रभाव है कि अब वहां के मौलवी भी राम-राम कहने लगे हैं।मेरा वहां न किसी से परिचय था और न मैं किसी को जानता था… तो मैं उधर देखा नहीं।

थोड़ी देर के बाद फिर आवाज आई कि योगी साहब राम-राम। मैंने देखा तो वह कोई मौलवी था। मैंने कहा कि मौलवी के मुंह से राम-राम!’ योगी ने कहा, ‘यह देख मुझे लग गया कि ये जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 समाप्त होने का प्रभाव है। जो लोग भारत को कोसते थे। भारत की संप्रभुता को चुनौती देते थे… आज उनके मुंह से राम-राम शब्द निकल रहा है। योगी ने कहा कि याद रखना, एक दिन ये हरे रामा हरे कृष्णा गाते हुए भारत की सड़कों पर दिखाई देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button