NEET UG 2025: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार, लाखों छात्र करेंगे आवेदन
NEET UG 2025: Waiting for the registration process to start, lakhs of students will apply

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी के लिए वेब पोर्टल लॉन्च किया
कोटा: मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन और पूरी प्रक्रिया का इंतजार लाखों इच्छुक कैंडिडेट्स कर रहे हैं। इस बार लगभग 25 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है। सभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
NEET UG 2025 के लिए नया वेब पोर्टल लॉन्च
https://neet.nta.nic.in/ पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी, परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां यहां मिलेंगी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 के लिए एक नया वेब पोर्टल https://neet.nta.nic.in/ लॉन्च किया है, जहां कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन, स्टूडेंट एक्टिविटी, इंफॉर्मेशन बुलेटिन और अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, फिलहाल वेबसाइट पर सिलेबस के अलावा अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं है।
कोटा के एक्सपर्ट ने दी जानकारी: रजिस्ट्रेशन, एडमिट कार्ड और रिजल्ट सब एक ही पोर्टल पर
पारिजात मिश्रा ने बताया कि NEET UG की सारी प्रक्रिया अब इस पोर्टल से जुड़ी रहेगी
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि इस बार NEET UG 2025 के रजिस्ट्रेशन के लिए https://neet.nta.nic.in/ पोर्टल पर जाना होगा। इसके अलावा, परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश, एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप, एग्जाम सेंटर, एडमिट कार्ड, क्वेश्चन पेपर, आंसर की, रिकार्डेड रिस्पांस शीट और रिजल्ट सभी इसी पोर्टल पर जारी किए जाएंगे।
जल्द शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
NEET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की उम्मीद, छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी पोर्टल पर होगी उपलब्ध
अब जबकि वेबसाइट जारी हो चुकी है, कैंडिडेट्स को उम्मीद है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही NEET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर देगी, जिससे लाखों छात्र अपनी मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुट सकेंगे।