उत्तराखंड उप-निर्वाचन के लिए सुरक्षा पुख्ता, 95% लाइसेंसी हथियार जमा और कड़ी निगरानी: रुद्रप्रयाग में ADG अंशुमान ने दिए सख्त निर्देश
Security beefed up for Uttarakhand by-election, 95% licensed weapons deposited and strict monitoring: ADG Anshuman gave strict instructions in Rudraprayag

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में 07-केदारनाथ विधानसभा उप-निर्वाचन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। आज, 11 नवंबर 2024 को राज्य पुलिस नोडल अधिकारी और अपर पुलिस महानिदेशक (निर्वाचन) श्री एपी अंशुमान ने जनपद के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अंशुमान ने जानकारी दी कि निर्वाचन के लिए जिले में 162 मतदान केंद्र और 173 मतदेय स्थल स्थापित किए गए हैं। सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जिले को 27 सैक्टर और 2 जोन में विभाजित किया गया है, जिन पर निगरानी के लिए 8 फ्लाइंग स्क्वाड (FST) और 10 स्थैतिक सर्विलांस टीमों (SST) का गठन किया गया है। चुनाव आयोग के मानकों के अनुसार, सभी सुरक्षा योजनाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है, जिसमें लाइसेंसी हथियार जमा कराए जा रहे हैं—अब तक 95% हथियार जमा हो चुके हैं।
निर्वाचन से जुड़े आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अब तक 210 लीटर अवैध शराब और 1.95 लाख की नकदी बरामद की गई है। असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए BNSS की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
ADG अंशुमान ने अधिकारियों को गश्त बढ़ाने, सीमा क्षेत्रों पर नजर रखने और निकटवर्ती जिलों के साथ समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अफवाह फैलाने वालों और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर भी कड़ी नजर रखने की हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
अभिसूचना तंत्र को सतर्क करते हुए पर्वतीय क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में SDRF जवानों की तैनाती के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए CCTV निगरानी और राजपत्रित अधिकारी की देखरेख में विशेष इंतजाम किए गए हैं।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना/संचार श्री कृष्ण कुमार वीके, पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) श्री नीलेश आनंद भरणे, गढ़वाल क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक श्री करण सिंह नगन्याल, और पुलिस उप महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) सुश्री पी. रेणुका देवी समेत रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे।
इस सुरक्षा बंदोबस्त का मुख्य उद्देश्य जनता को यह भरोसा दिलाना है कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाएगा, जिससे केदारनाथ विधानसभा उप-निर्वाचन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।