चमोली: ज्योतिर्मठ में सीएम धामी ने मांगा बीजेपी के लिए समर्थन
Chamoli: CM Dhami sought support for BJP in Jyotirmath

ज्योतिर्मठ में जनसभा: सीएम धामी ने की ट्रिपल इंजन सरकार की अपील
उत्तराखंड के नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ज्योतिर्मठ में बीजेपी की नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी सुषमा डिमरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से बीजेपी को वोट देकर “ट्रिपल इंजन सरकार” बनाने की अपील की।
ज्योतिर्मठ पहुंचने पर भव्य स्वागत
सीएम धामी रविग्राम खेल मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वे टैक्सी स्टैंड सभा स्थल पहुंचे। स्थानीय महिलाओं ने उन्हें पारंपरिक रिंगाल की टोकरी में चुन्यां त्योहार के प्रतीक चिन्ह भेंट किए।
भू-धंसाव और आपदा राहत के लिए 1,700 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि ज्योतिर्मठ भू-धंसाव और आपदा प्रभावित क्षेत्रों के स्थायी पुनर्वास और स्थिरीकरण के लिए केंद्र सरकार ने 1,700 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। उन्होंने कहा कि इस धनराशि से संबंधित डीपीआर तैयार होते ही कार्य शुरू हो जाएगा।
औली और शीतकालीन पर्यटन स्थलों का विकास
सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार औली और अन्य शीतकालीन पर्यटन स्थलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी वादा किया कि बीजेपी की जीत के बाद नगर का तेजी से विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
सुषमा डिमरी का विजन
बीजेपी प्रत्याशी सुषमा डिमरी ने अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों को दोहराते हुए कहा कि यदि जनता ने उन्हें विजयी बनाया, तो वे राज्य सरकार के सहयोग से नगर के विकास में अहम भूमिका निभाएंगी।
जनता का समर्थन किसके पक्ष में?
ज्योतिर्मठ के मतदाता अब इस बात पर फैसला करेंगे कि बीजेपी प्रत्याशी सुषमा डिमरी या अन्य उम्मीदवारों में से कौन उनके विश्वास पर खरा उतरता है। चुनावी माहौल में ज्योतिर्मठ की जनता का रुख देखना दिलचस्प होगा।