उत्तराखंडस्पोर्ट्स

अखिल भारतीय सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के शटलरों का जलवा

Uttarakhand shuttlers shine in All India Senior Badminton Tournament

अल्मोड़ा: ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य का मान बढ़ाया है। 8 से 15 जुलाई तक चले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उत्तराखंड के शटलरों ने कुल तीन पदक – एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य – अपने नाम किए।

ध्रुव रावत ने पुरुष डबल्स में रचा स्वर्णिम इतिहास

अल्मोड़ा के पांडेखोला निवासी ध्रुव रावत ने पुरुष युगल मुकाबलों में अपने जोड़ीदार, असम के सूरज गाला के साथ मिलकर स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने सेमीफाइनल में केरल के अरुण जॉर्ज और संजीत एस की जोड़ी को 22-20, 21-15 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में भी उनका प्रदर्शन दमदार रहा और उन्होंने तमिलनाडु के नितिन एचवी और वेंकट हर्षवर्धन आरएन को सीधे सेटों में 21-12, 21-14 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

मिक्स डबल्स में कांस्य पदक जीतने में सफल रहे ध्रुव

ध्रुव रावत ने मिक्स डबल्स वर्ग में आंध्र प्रदेश की मनीषा के साथ जोड़ी बनाकर बेहतरीन तालमेल दिखाया और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि वे फाइनल में नहीं पहुंच सके, लेकिन कांस्य पदक प्राप्त कर राज्य के लिए एक और सम्मान हासिल किया।

आन्या बिष्ट और एंजल पुनेरा की जोड़ी को रजत से संतोष

पौड़ी की आन्या बिष्ट और पिथौरागढ़ की एंजल पुनेरा की महिला डबल्स जोड़ी ने भी दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सेमीफाइनल में कर्नाटक की मजबूत जोड़ी शिखा गौतम और अश्विनी भट्ट को कड़े मुकाबले में 18-21, 21-19, 24-22 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में तमिलनाडु की श्रेया बाला जी और दीप्ति एस की जोड़ी से मुकाबला हुआ, जिसमें उत्तराखंड की जोड़ी को 13-21, 21-18, 21-19 से हार का सामना करना पड़ा, और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

उपलब्धि पर पूरे राज्य को गर्व

उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ पैटर्न अशोक कुमार, अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, कोच डीके सेन और कोषाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारियों और खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों की इस शानदार सफलता पर हर्ष जताया है। यह प्रदर्शन राज्य में बैडमिंटन की बढ़ती प्रतिभा और प्रशिक्षण का प्रमाण है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button