
देहरादून: बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 26 उपनिरीक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले किए हैं। यह कदम उपनिरीक्षकों के लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात रहने के कारण उठाया गया है, ताकि पुलिस कार्यों में तेजी और पारदर्शिता बनी रहे। सभी अधिकारियों को नये तैनाती स्थल पर पदभार ग्रहण करने के बाद एसएसपी ऑफिस को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।
कई महत्वपूर्ण तैनाती में बदलाव
इस बदलाव के तहत उपनिरीक्षक महादेव उनियाल को थानाध्यक्ष वसंत विहार से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कैंट भेजा गया है, जबकि उपनिरीक्षक प्रदीप रावत को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली नगर से थानाध्यक्ष बसंत विहार बना दिया गया है। अन्य अधिकारियों में उपनिरीक्षक योगेश दत्त, मनमोहन सिंह नेगी, विनोद राणा, और प्रमोद नेगी को भी नई तैनाती मिली है।
महिला और पुरुष उपनिरीक्षकों के तबादले
महिला उपनिरीक्षक किरण डोभाल को चौकी प्रभारी दून हॉस्पिटल कोतवाली नगर से कोतवाली डालनवाला भेजा गया, वहीं महिला उपनिरीक्षक सीमा चौहान को थाना त्यूणी और टीना रावत को थाना चकराता भेजा गया है।
नई तैनातियों का उद्देश्य
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि इस बदलाव का उद्देश्य पुलिस कार्यों में गति लाना और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना है। अधिकारियों को तत्काल नई तैनाती स्थल पर जाकर ड्यूटी ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है।