रानीखेत में एसएसबी का 61वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
SSB's 61st Foundation Day was celebrated with great enthusiasm in Ranikhet
रानीखेत, उत्तराखंड: सशस्त्र सीमा बल (SSB) के सीमांत मुख्यालय, रानीखेत में 61वां स्थापना दिवस विभिन्न कार्यक्रमों और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक (DIG) डीबी सोनार ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।
एसएसबी की उपलब्धियों का हुआ गौरवगान
DIG डीबी सोनार ने स्थापना दिवस के मौके पर बल की ऐतिहासिक उपलब्धियों और उनकी सेवाओं को रेखांकित किया। उन्होंने अधिकारियों, जवानों और उनके परिजनों को बधाई देते हुए एसएसबी के योगदान की सराहना की। बल के कार्यों को और प्रभावी बनाने की प्रतिबद्धता भी दोहराई गई।
सम्मान और पुरस्कार का हुआ वितरण
DIG ने महानिरीक्षक अमित कुमार को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलने पर बधाई दी और सीमांत मुख्यालय के तीन अन्य कार्मिकों को महानिदेशक रजत पदक से सम्मानित किया। उन्होंने नेपाल और भूटान सीमाओं पर एसएसबी की महत्वपूर्ण भूमिका की चर्चा की। एसएसबी नेपाल बॉर्डर पर 2001 से और भूटान बॉर्डर पर 2004 से तैनात है।
खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण का केंद्र
स्थापना दिवस पर खेल प्रतियोगिताओं और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। जवानों और उनके परिवारों ने इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही एसएसबी
DIG ने कहा कि सीमा सुरक्षा के साथ-साथ एसएसबी समाज सेवा में भी अग्रणी है। वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, और जनजागरूकता कार्यक्रमों में बल की सक्रिय भागीदारी रहती है। सीमांत क्षेत्रों में जनसहयोग से नियमित रूप से सामाजिक कार्य किए जाते हैं।
सीमाओं की सुरक्षा के साथ अवैध गतिविधियों पर लगाम
एसएसबी न केवल देश की सीमाओं को सुरक्षित रखती है बल्कि तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। बल की यह प्रतिबद्धता देश की सुरक्षा को और मजबूत बनाती है।
स्थापना दिवस पर उत्साह और गौरव का माहौल
61वें स्थापना दिवस पर जवानों के बीच उत्साह और गौरव का माहौल देखा गया। DIG ने इस अवसर पर बल के भविष्य को लेकर नई योजनाओं और लक्ष्यों की दिशा में काम करने की बात कही।