38वें राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं का होगा सम्मान, उत्तराखंड के खिलाड़ियों को मिलेंगे 22 करोड़ रुपए
Medal winners of 38th National Games will be honored, players of Uttarakhand will get Rs 22 crore

देहरादून: राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर शनिवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले उत्तराखंड के पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। खिलाड़ियों को लगभग 22 करोड़ रुपए की नगद धनराशि इनाम के रूप में वितरित की जाएगी। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ योगासन और मलखंब जैसी पारंपरिक खेल विधाओं का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
11.69 करोड़ रुपए मिलेंगे नेशनल गेम्स के विजेताओं को
खेल निदेशक आशीष चौहान ने बताया कि समारोह में 38वें राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को 11.69 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाले 432 खिलाड़ियों और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के लिए पदक जीतने वाले प्रदेश के 27 खिलाड़ियों को भी नगद इनाम दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री योजनाओं के तहत खिलाड़ियों को लाभ
खेल निदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 8 से 14 वर्ष तक के 3900 खिलाड़ियों को 1.75 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत 14 से 23 वर्ष तक के 2199 खिलाड़ियों को 3.97 करोड़ रुपए से अधिक की राशि सीधे डीबीटी के जरिए दी जाएगी। इस बार मई, जून और जुलाई माह की तीन महीने की राशि एक साथ प्रदान की जाएगी।
उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन
38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने कुल 103 पदक जीते। इनमें 24 गोल्ड, 35 सिल्वर और 44 ब्रॉन्ज शामिल हैं। पदक तालिका में प्रदेश 25वें स्थान से छलांग लगाकर 7वें स्थान पर पहुंचा।
मॉडर्न पेंटाथलॉन और कैनोइंग-कयाकिंग में सबसे ज्यादा गोल्ड
मॉडर्न पेंटाथलॉन में ममता खाती, सक्षम सिंह और आदित्य सहित कई खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत और टीम इवेंट में शानदार प्रदर्शन कर 6 गोल्ड अपने नाम किए। कैनोइंग-कयाकिंग में रीना सैन, प्रभात कुमार, मीरा दास, फेरेम्बन सोनिया देवी और रोजी-सोनिया की जोड़ी ने 5 गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।
एथलेटिक्स, जूडो और ताइक्वांडो में 2-2 गोल्ड
एथलेटिक्स में उत्तराखंड की स्टार धाविका अंकिता ध्यानी ने 5000 मीटर और 3000 मीटर स्टेपलचेज में दो गोल्ड अपने नाम किए। जूडो में सिद्धार्थ रावत और उन्नति शर्मा ने गोल्ड मेडल जीते। वहीं ताइक्वांडो में पूजा (57 किग्रा वर्ग) और नितेश (63 किग्रा वर्ग) ने स्वर्ण पदक हासिल किया।
वुशु, योगासन, कुश्ती और लॉन बॉल में भी सफलता
वुशु में तपस, योगासन टीम इवेंट में अजय, हर्षित, प्रियांशु, शशांक और रोहित की टीम, लॉन बॉल में उत्कृष्ट द्विवेदी और कुश्ती में उत्तम राणा ने भी उत्तराखंड को गोल्ड दिलवाया।
खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का अवसर
यह समारोह न सिर्फ खिलाड़ियों को सम्मानित करने का अवसर होगा, बल्कि प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करेगा। सरकार का कहना है कि खिलाड़ियों को समय पर प्रोत्साहन राशि और सहयोग देकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार किया जा रहा है।