
चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को नकदी की परेशानी से जूझना न पड़े, इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने एक अनोखी पहल की है। अब यात्रा मार्गों पर मोबाइल एटीएम वैन की सुविधा दी जा रही है। सहकारिता विभाग की इस पहल का उद्देश्य उन दुर्गम क्षेत्रों में भी नकदी उपलब्ध कराना है, जहां स्थायी एटीएम नहीं हैं।
चारधाम के हर मार्ग पर मोबाइल एटीएम वैन की सुविधा
उत्तराखंड सहकारिता विभाग, जिला सहकारी बैंक और नाबार्ड के सहयोग से इन मोबाइल एटीएम वैन को चारधाम यात्रा मार्गों पर तैनात किया गया है। ये वैन बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ-साथ भारत-चीन सीमा से लगे माणा गांव तक सेवा दे रही हैं। यह सेवा न सिर्फ तीर्थयात्रियों के लिए, बल्कि सीमावर्ती इलाकों में तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए भी बेहद उपयोगी साबित हो रही है।
चलती फिरती एटीएम वैन बनीं सहारा
भीड़भाड़ वाले इलाकों और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जब स्थायी एटीएम की उपलब्धता नहीं होती, तब ये वैन वहां पहुंचकर नकदी की सुविधा देती हैं। श्रद्धालु अपने डेबिट कार्ड से आसानी से नकद राशि निकाल सकते हैं। साथ ही जिन जगहों पर बैंकिंग सुविधा पहुंच पाना कठिन है, वहां यह वैन बड़ा सहारा बनकर उभरी है।
सहकारिता मंत्री ने दी जानकारी
राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जानकारी दी कि इस वर्ष चार मोबाइल एटीएम वैन चारधाम मार्गों पर सक्रिय हैं। ये वैन 24 घंटे सेवाएं दे रही हैं और पहले की तरह इस साल भी श्रद्धालुओं से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। मंत्री ने बताया कि 2024 में भी यह सेवा दी गई थी, और तीर्थयात्रियों ने इसका भरपूर लाभ उठाया था।
सेना के जवानों को भी राहत
माणा गांव जैसे सीमावर्ती इलाकों में तैनात सेना के जवान भी इन वैनों के माध्यम से नकद लेनदेन कर रहे हैं। मोबाइल एटीएम वैन उनकी जरूरतों को समय पर पूरा कर रही हैं, जिससे उन्हें दूर-दराज के बैंकों तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही।
उत्तराखंड सरकार की यह पहल चारधाम यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बना रही है। नकदी की समस्या से जूझने वाले श्रद्धालुओं और सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों के लिए यह मोबाइल एटीएम एक बड़ी राहत बनकर सामने आए हैं। सरकार का यह कदम डिजिटल और वित्तीय समावेशन की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास है।