
देहरादून: फ़िल्म अभिनेता परेश रावल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर देहरादून, ऋषिकेश, और मसूरी में *पास्ट टेंस* फ़िल्म की शूटिंग का अनुभव साझा किया। उन्होंने उत्तराखंड के शांत माहौल और स्थानीय सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में फ़िल्मांकन के लिए बेहतरीन वातावरण है। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की फ़िल्म नीति-2024 की जानकारी दी, जिसमें फ़िल्म निर्माताओं को 30% अनुदान और सिंगल विंडो सिस्टम जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। राज्य की प्राकृतिक सुंदरता भी फ़िल्म शूटिंग के लिए बेहद अनुकूल है।
इस दौरान फ़िल्म निर्देशक अनंत नारायण महादेवन और प्रोड्यूसर अनूप पोद्दर समेत कई अन्य फ़िल्म से जुड़े लोग उपस्थित थे।