Blogउत्तराखंडयूथशिक्षासामाजिक

उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा का नया सिलेबस जारी, जानें बदलाव और परीक्षा पैटर्न

New syllabus of Uttarakhand PCS exam released, know the changes and exam pattern

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पीसीएस परीक्षा के लिए अपडेटेड सिलेबस जारी कर दिया है। नए सिलेबस में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई है। इससे पीसीएस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को परीक्षा रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।

पीसीएस परीक्षा का नया पैटर्न

उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा के नए सिलेबस के अनुसार:

  • प्रारंभिक परीक्षा (प्री): 300 अंकों की होगी।
  • मुख्य परीक्षा (मेन): 1500 अंकों की होगी।
  • साक्षात्कार (इंटरव्यू): 150 अंकों का होगा।

प्री परीक्षा: समय और प्रश्नों का पैटर्न

  • पहला पेपर (सामान्य ज्ञान): 150 प्रश्न, 2 घंटे।
  • दूसरा पेपर (सामान्य बुद्धिमत्ता): 100 प्रश्न, 2 घंटे।
  • नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक चार गलत उत्तरों पर 1 अंक की कटौती होगी।

मुख्य परीक्षा: 8 पेपर होंगे शामिल

मुख्य परीक्षा में कुल 8 पेपर होंगे:

  1. सामान्य हिंदी
  2. निबंध
  3. सामान्य अध्ययन के 6 पेपर (हर पेपर 200 अंक का होगा)

मुख्य परीक्षा के सभी पेपर तीन घंटे के होंगे और कुल 1500 अंकों की परीक्षा होगी।

नए सिलेबस से होगी बेहतर तैयारी

लोक सेवा आयोग द्वारा जारी इस संशोधित पाठ्यक्रम से अभ्यर्थियों को परीक्षा की सटीक तैयारी करने में सहायता मिलेगी। अब अभ्यर्थी इसी नए सिलेबस के अनुसार अपनी रणनीति बनाकर सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार कर सकते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button