
रुद्रपुर: उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स 2025 के महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केरल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में केरल ने तमिलनाडु को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस कड़े मुकाबले में तमिलनाडु को रजत पदक से संतोष करना पड़ा, जबकि राजस्थान ने कांस्य पदक (ब्रॉन्ज) पर कब्जा किया।
फाइनल मुकाबले का रोमांच
रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में 2 फरवरी को महिला वर्ग वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला केरल और तमिलनाडु के बीच खेला गया। केरल ने पहला सेट 25-19 से जीतकर बढ़त बनाई, लेकिन तमिलनाडु ने शानदार वापसी करते हुए अगले दो सेट 25-22, 25-22 से अपने नाम कर लिए।
इसके बाद, केरल की टीम ने जबरदस्त पलटवार करते हुए चौथा सेट 25-14 से जीता और मुकाबला 2-2 से बराबर कर दिया। निर्णायक पांचवें सेट में केरल की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए 15-7 से जीत दर्ज की और स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया।
राजस्थान ने ब्रॉन्ज पर जमाया कब्जा
कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में राजस्थान और चंडीगढ़ की टीमें आमने-सामने थीं। राजस्थान की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए चंडीगढ़ को सीधे सेटों में 3-0 से मात दी और ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया।
महिला वॉलीबॉल में पदक विजेता टीमें:
स्वर्ण पदक: केरल
रजत पदक: तमिलनाडु
कांस्य पदक: राजस्थान
38वें नेशनल गेम्स में इस मुकाबले ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और वॉलीबॉल के प्रति उत्साह को और बढ़ा दिया।