
उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सोमवार देर रात एक ट्रक 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। यह ट्रक अलकनंदा नदी में समा गया, और हादसे में ट्रक सवार ड्राइवर और हेल्पर लापता हैं। घटना का पता मंगलवार सुबह लगा जब स्थानीय लोगों ने नदी में डूबे हुए ट्रक को देखा और पुलिस को सूचना दी।
ड्राइवर और हेल्पर लापता, सर्च ऑपरेशन जारी
हादसे के वक्त ट्रक में कुंदन सिंह और मनोज सवार थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन नदी गहरी होने के कारण अभी तक दोनों का पता नहीं चल पाया है। गोताखोरों की टीम द्वारा लगातार खोजबीन जारी है।
अनियंत्रित ट्रक नेशनल हाईवे से खाई में गिरा
ट्रक श्रीनगर से डूंगरीपंथ की ओर जा रहा था। हाईवे पर ट्रक ने पैराफिट तोड़ दिया और खाई में गिरते हुए सीधे अलकनंदा नदी में समा गया। हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है।
प्रशासन और पुलिस की प्रतिक्रिया
एसडीआरएफ यूनिट के इंचार्ज अजय ने बताया कि उन्हें सुबह 8 बजे हादसे की जानकारी मिली थी। सर्च ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक लापता लोगों को खोज नहीं लिया जाता। श्रीनगर कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि हादसा देर रात हुआ, लेकिन जानकारी सुबह स्थानीय लोगों से मिली।
चुनौतियां और खोजबीन की प्रगति
नदी की गहराई और तेज बहाव के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। प्रशासन का मानना है कि जल्द ही लापता लोगों का पता लगाया जाएगा। घटनास्थल पर बचाव कार्य लगातार जारी है।