
नोएडा/देहरादून: उत्तराखंड के चंपावत निवासी और इंडियन आइडल 12 के विजेता सिंगर पवनदीप राजन सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद उन्हें नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सोमवार रात सर्जरी की गई। फिलहाल पवनदीप की हालत स्थिर है और उन्हें ICU में निगरानी में रखा गया है।
गजरौला के पास खड़ी कैंटर से टकराई कार
जानकारी के अनुसार, पवनदीप अपने दो साथियों अजय महर और राहुल सिंह के साथ उत्तराखंड से नोएडा के लिए कार से निकले थे। सोमवार तड़के करीब 2:30 बजे अमरोहा के गजरौला इलाके में हाईवे पर खड़े एक कैंटर ट्रक से उनकी कार पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पवनदीप को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तत्काल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया।
फोर्टिस अस्पताल में सफल सर्जरी, खतरे से बाहर
फोर्टिस अस्पताल प्रशासन ने बताया कि पवनदीप की सर्जरी सफल रही है। हालांकि उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल वो बोल नहीं पा रहे हैं, लेकिन होश में हैं और इशारों से संवाद कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अब उनकी स्थिति सामान्य है, मगर अगले कुछ दिन ICU में रहना आवश्यक होगा।
परिवार की ओर से बयान
पवनदीप के भाई अरुण कुमार ने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा है और डॉक्टरों ने किसी खतरे की बात से इनकार किया है। अस्पताल में पवनदीप के परिवार के सदस्य मौजूद हैं और उनका इलाज लगातार चल रहा है।
उत्तराखंड की शान हैं पवनदीप
पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले से हैं। वह ‘द वॉइस ऑफ इंडिया’ और ‘इंडियन आइडल 12’ जैसे रियलिटी शोज के विजेता रह चुके हैं। उनकी गायकी के साथ-साथ उत्तराखंडी लोकसंस्कृति को प्रमोट करने की भूमिका भी अहम रही है। संगीत उन्हें पारिवारिक विरासत में मिला और उन्होंने देशभर में अपनी आवाज़ से पहचान बनाई