ट्रैक्टर ट्राली व सैंट्रो कार की टक्कर की चपेट में आकर पिता पुत्री घायल
4 व्यक्तियो को गिरफ्तार कर की गई कार्यवाही
मुजफ्फरनगर /उत्तर प्रदेश: थाना क्षेत्र छपार के अन्तर्गत ग्राम रामपुर में पंजाबी स्टार ढाबा के पास, रामपुर तिराहे की तरफ से जा रही ट्रैक्टर ट्राली नम्बर यू0पी0 12 एएफ 3153 एव सैंट्रो कार नम्बर यूपी 20 वी 5787 की टक्कर हो गयी जिसमें पीछे से आ रही स्कूटी भी टकरा गयी । मौके पर सैंट्रो कार में बैठे 02 बच्चे तथा स्कूटी चालक विनोद को चोट आयी है । मौके से बच्चों के परिजन बच्चों को उपचार हेतु अस्पताल लेकर चले गये । तत्पश्चात दोनो पक्ष पुलिस चौकी रामपुर तिराहा पर पहुंचे तथा आपस मे वार्ता करते समय दोनो पक्ष आपस में कहासुनी और मारपीट करने लगे । थाना छपार पुलिस द्वारा तत्काल बीच बचाव करते हुये दोनो पक्षो से कुल 04 व्यक्तियो को गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है । पुलिस द्वारा मारपीट मे शामिल अन्य व्यक्तियो की शिनाख्त करते हुए अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।