
देहरादून, — हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) देहरादून और उत्तराखंड सरकार के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के किराया आधारित आवास खंड की प्रगति को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में HUDCO के क्षेत्रीय प्रमुख श्री संजय भार्गव और राज्य के आवास एवं ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव श्री मीनाक्षी सुंदरम शामिल हुए।
किफायती आवास को लेकर विस्तृत चर्चा
बैठक में प्रवासी मजदूरों, निम्न आय वर्ग और शहरी गरीबों के लिए सस्ते और सम्मानजनक किराये के मकान उपलब्ध कराने को लेकर गहन चर्चा हुई। सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने योजनाओं की समय-सीमा, लाभार्थी पंजीकरण, वित्तीय ढांचे और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के मॉडल पर विचार साझा किए।
राज्य सरकार ने HUDCO की भूमिका की सराहना की
प्रमुख सचिव श्री मीनाक्षी सुंदरम ने HUDCO द्वारा प्रदान की जा रही तकनीकी और वित्तीय सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था राज्य में किफायती आवास को साकार करने में अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि योजनाओं की सफलता के लिए विभिन्न विभागों के बीच प्रभावी समन्वय जरूरी है।
HUDCO की प्रतिबद्धता – ‘सबके लिए घर’ को साकार करना
HUDCO देहरादून के क्षेत्रीय प्रमुख श्री संजय भार्गव ने आश्वासन दिया कि HUDCO उत्तराखंड सरकार के ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ मिशन को हर संभव सहयोग देगा। उन्होंने बताया कि HUDCO परियोजना मूल्यांकन, वित्तीय सहायता और क्षमता निर्माण जैसे पहलुओं पर निरंतर कार्य कर रहा है।
शहरी विकास के नए चरण की शुरुआत
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य के प्रमुख शहरी क्षेत्रों में किराया आधारित आवास मॉडल को तेजी से लागू किया जाएगा। इससे न केवल शहरी गरीबों को राहत मिलेगी, बल्कि सतत और समावेशी शहरी विकास की दिशा में ठोस कदम भी उठाया जा सकेगा।