
देहरादून: पूरे उत्तराखंड में रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर तरफ अबीर-गुलाल उड़ रहा है, होली के गीत गूंज रहे हैं और होल्यारों की टोलियां जश्न मना रही हैं। इस रंगारंग माहौल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी होली के रंग में सराबोर नजर आए। उन्होंने न केवल आम जनता और कार्यकर्ताओं संग होली खेली, बल्कि पक्ष-विपक्ष के दिग्गज नेताओं को भी रंग लगाकर बधाई दी।
सीएम धामी ने डांगरी लेकर किया पारंपरिक नृत्य
मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, बीजेपी कार्यकर्ताओं और आमजन के साथ गुलाल उड़ाया और जमकर होली खेली। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक अंदाज में डांगरी (छोटी कुल्हाड़ी) लेकर नृत्य भी किया। उनका यह पारंपरिक नृत्य वहां मौजूद सभी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना।
त्रिवेंद्र रावत और भगत सिंह कोश्यारी से की मुलाकात
होली के अवसर पर मुख्यमंत्री धामी पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पहुंचे और उन्हें गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा वे पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने भगत दा को रंग लगाया और उनके सुख-समृद्धि की कामना की।
हरीश रावत के घर पहुंचकर दी बधाई
सीएम धामी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से भी मुलाकात की। वे खुद उनके आवास पहुंचे और उन्हें रंग लगाकर होली की बधाई दी। साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना भी की।
होली के रंग में रंगा उत्तराखंड, हर ओर उल्लास
उत्तराखंड में इस बार होली का उल्लास देखते ही बन रहा है। सरकारी आयोजनों से लेकर आम जनता तक, हर कोई इस पर्व में डूबा हुआ है। खास बात यह है कि राजनीति से ऊपर उठकर नेता भी एक-दूसरे को रंग लगाने और शुभकामनाएं देने में पीछे नहीं रहे। यह नजारा उत्तराखंड की सांस्कृतिक एकता और आपसी सौहार्द्र को दर्शाता है, जो इस पर्व की असली खूबसूरती है।