473 करोड़ की लागत से विकसित होगा गोल्ज्यू देवता कॉरिडोर, चंपावत के विकास को मिलेगा नया आयाम
Goljyu Devta Corridor will be developed at a cost of 473 crores, Champawat's development will get a new dimension

मुख्य सचिव ने दी मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने की समयसीमा
उत्तराखंड के चंपावत जनपद में गोल्ज्यू देवता कॉरिडोर को 473 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को लेकर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में संबंधित विभागों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना का एंकर विभाग पर्यटन विभाग रहेगा, जबकि अन्य विभाग आवश्यक घटकों को लागू करने की जिम्मेदारी निभाएंगे। मुख्य सचिव ने पर्यटन विभाग को आगामी 15 दिनों के भीतर मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।
पर्यटकों की संख्या और सुविधाओं के अनुरूप बनेगा प्लान
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि मास्टर प्लान तैयार करते समय पीक टूरिस्ट सीजन के अनुसार अधिकतम पर्यटकों की संख्या का आंकलन किया जाए, ताकि पार्किंग, ठहरने की सुविधा, शौचालय, पेयजल आदि जैसी बुनियादी व्यवस्थाओं को सुगम बनाया जा सके। उन्होंने पर्यटन सुविधाओं को उच्च गुणवत्ता वाली और पर्यटक अनुकूल बनाए जाने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि सेंट्रल प्लाजा को ओपन स्पेस की तर्ज पर तैयार किया जाए और प्रत्येक नगर क्षेत्र में ऐसा प्लाजा विकसित किया जाए।
लोहाघाट और चंपावत बनेंगे ट्विन सिटी, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
बैठक में मुख्य सचिव ने चंपावत और लोहाघाट को ट्विन सिटी के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव भी रखा। उन्होंने इन दोनों क्षेत्रों के आसपास मौजूद श्यामलाताल समेत अन्य संभावित पर्यटन स्थलों को चिह्नित कर उनका समग्र विकास करने पर बल दिया। यह पहल चंपावत जिले को पर्यटन की दृष्टि से उत्तराखंड के अग्रणी जिलों में शामिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।
साइंस सिटी का कार्य भी होगा तेज, हर जिले में बनने की योजना
बैठक के दौरान चंपावत में प्रस्तावित साइंस सिटी के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने इसके कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में हर जनपद में एक साइंस सिटी बनाई जाएगी। इसके संचालन व रखरखाव के लिए प्रत्येक साइंस सिटी के लिए एक मेंटर भी नियुक्त किया जाएगा, जिससे साइंस सिटी का उपयोग शैक्षणिक और नवाचार के लिए लगातार होता रहे।
वरिष्ठ अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण बैठक में विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव नितेश कुमार झा, धीराज सिंह गर्ब्याल, अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल, नवनीत पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, चंपावत के जिलाधिकारी मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।