उत्तराखंड में आयोजित होगा पहला अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन, 12 जनवरी को देहरादून में
First International Pravasi Uttarakhandi Conference will be organized in Uttarakhand, on 12th January in Dehradun

उत्तराखंड का पहला अंतरराष्ट्रीय प्रवासी सम्मेलन 12 जनवरी को
देहरादून: उत्तराखंड सरकार 12 जनवरी को राज्य का पहला अंतरराष्ट्रीय प्रवासी सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। यह एक दिवसीय आयोजन 17 देशों में रहने वाले उत्तराखंडियों को अपनी जड़ों से जोड़ने का अनूठा प्रयास है। अब तक 50 से अधिक प्रतिष्ठित प्रवासी उत्तराखंडियों ने इस सम्मेलन के लिए पंजीकरण कर लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
सम्मेलन में होंगे चार प्रमुख पैनल सत्र
सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं, हॉस्पिटैलिटी और वेलनेस, कौशल विकास, विदेश में रोजगार, उच्च शिक्षा, और औषधीय पौधों के क्षेत्र में संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। ये विषय चार अलग-अलग पैनल सत्रों में विशेषज्ञों और प्रवासी उत्तराखंडियों द्वारा विचार-विमर्श के केंद्र में रहेंगे।
विदेशों से पहुंचेगी नामचीन हस्तियां
इस ऐतिहासिक सम्मेलन में विदेश में बसे कई सफल प्रवासी उत्तराखंडी हिस्सा लेंगे। इनमें दुबई से प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित गिरीश चंद्र पंत, चीन से देव रतूड़ी, अमेरिका से डॉ. अनिता शर्मा, जापान से भुवन तिवारी, सिंगापुर से सुनील थपलियाल और थाईलैंड से डॉ. एके काला जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। साथ ही, इनमें से कई प्रवासी भुवनेश्वर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री धामी की पहल का परिणाम
यह आयोजन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल का नतीजा है, जिन्होंने विदेशों में बसे प्रवासी उत्तराखंडियों को राज्य की मिट्टी से जोड़ने की दिशा में प्रयास शुरू किए। दिसंबर 2023 में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट से पहले मुख्यमंत्री के विदेश दौरे के दौरान प्रवासियों ने उनका पारंपरिक उत्तराखंडी रीति-रिवाज से स्वागत किया था। इसी से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री ने प्रवासी उत्तराखंडी सेल का गठन और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश दिए।
पहले भी आयोजित हुआ था राष्ट्रीय सम्मेलन
यह पहला अंतरराष्ट्रीय आयोजन है, लेकिन इससे पहले 7 नवंबर को देहरादून में विभिन्न राज्यों में रहने वाले उत्तराखंडियों के साथ राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन भी आयोजित किया जा चुका है। उस सम्मेलन ने भी प्रवासी उत्तराखंडियों को अपने राज्य के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
“अपने गांव और प्रदेश का विकास करें” – सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विदेशों में बसे उत्तराखंड के प्रवासी ज्ञान, विज्ञान, तकनीकी और उद्यमशीलता के क्षेत्र में सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं। उनके अनुभवों का लाभ प्रदेश को मिल सकता है। उन्होंने प्रवासियों से अपने गांव और प्रदेश के विकास में सक्रिय योगदान देने की अपील की। साथ ही, राज्य सरकार ने इस दिशा में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
ऑनलाइन जानकारी के लिए पोर्टल शुरू
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए सरकार ने वेबसाइट https://pravasiuttarakhandi.uk.gov.in/en/program भी शुरू की है, जहां लोग सम्मेलन से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।